गांजा के साथ प्रतिबंधित दवाइयां जब्त..पुलिस की दो अलग अलग कार्रवाई…दोनो आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर–-सिविल लाइन पुलिस  नशे के खिलाफ अभियान चलाकर 2 अलग  मामलो में दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से मोटर साइकल समेत 3 किलो गांजा, नशीली टेबलेट, और प्रतिबंधित सिरप बरामद किया है।
 
          पुलिस के अनुसार दो अलग-अलग मामलों में एऩडीपीएस की कार्यवाही की गई है। सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर मगरपारा चौक के पास से लखन उर्फ कुर्रे नामक को मोटरसाइकिल में गांजा रखकर बिक्री करते ग्राहक तलाशते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 3 किलो गांजा बरामद किया गया।  मोटरसायकल को भी जब्त किया गया।आरोपी को एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया। 
 
            एक अन्य मामले में सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड नंबर 2 के पास नशीली प्रतिबंधित दावा की बिक्री करने ग्राहक तलाशते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 680 नग नाइट्रावेट 10, 480 नग नाइट्रोसन -10 और  17 नग प्रतिबंधित सिरप को बरामद किया गया।
   
            बरामद सामान की कीमत करीब 10 हजार रुपयों से अधिक है। पूछताछ के दौरा्न आरोपी ने अपना आकाश राव  निवासी कोशगाई मन्दिर के पास रतनपुर होना बताया। एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर आरोपी कोजेल दाखिल कराया गया है।
 
पकड़े गए आरोपियों के नाम 
1)लखन कुर्रे उर्फ छोटू पिता गोविंद कुर्रे उम्र 18 साल वर्ष निवासी जरहाभाटा    
2) नोम उर्फ आकाश राव पिता परदेसी राव  निवासी रामनगर जगाई मंदिर के पास रतनपुर
TAGGED:
close