BCCI ने आरसीए पर लगा प्रतिबंध हटाया

Shri Mi
2 Min Read

bcci_indexनईदिल्ली।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजस्थान किक्रेट संघ (आरसीए) पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। सोमवार को इसकी जानकारी खुद बीसीसीई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने दी।आपको बता दें कि बीसीसीआई और ललित मोदी के बीच चल रहे विवाद के कारण आरसीए पर बीते चार साल से प्रतिबंध लगा हुआ था।दरअसल वर्ष 2014 में बीसीसीआई और आईपीएल के पूर्व कमि​श्नर ललित मोदी के बीच ठन गई थी। परिणामस्वरुप बीसीसीआई ने यह शर्त रखी थी कि जब तक आरसीए से ललित मोदी बाहर नहीं होते तब तक राजस्थान में क्रिकेट पर प्रतिबंध रहेगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आरसीए पर प्रतिबंध की वजह से बीते कई सालों से जयपुर में न तो इंटरनेशनल मैच का आयोजन हुआ और न ही कोई आईपीएल का मैच खेला गया। आरसीए पर लगे प्रतिबंधन को हटाने का रास्ता 6 महीने पहले ही साफ हो गया था, जब राजस्थान किक्रेट संघ के चुनाव में ललित मोदी के विरोध गुट ने जीत हासिल की थी।

आरसीए से प्रतिबंध हटना राजस्थान के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब राजस्थान में भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा सकेगा। 
भारतीय टीम ने यहां आखिरी बार इंटरनेशनल मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम ने यह वनडे मैच 9 विकेट से अपने नाम किया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close