Lifestyle

Beauty Tips- मानसून के दौरान स्किन डल होने की समस्या रहती है

Beauty Tips-मानसून के दौरान चेहरे की थोड़ी ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है. दरअसल इस दौरान ज्यादातर लोगों को मुंहासे और स्किन डल होने की समस्या रहती है.

Beauty Tips-अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि चेहरे पर दाने निकल आते हैं या फिर चेहरे का रंग डल दिखने लगता है तो कुछ ऐसे पत्ते ऐसे हैं, जिनके सिर्फ पानी से चेहरा धोने से आपको मुंहासों और कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाता है, इसके साथ ही चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी बढ़ता है.

Beauty Tips-मानसून के दौरान उमस की वजह से चेहरे पर मुंहासे निकल आते हैं और स्किन काफी ज्यादा बेजान दिखाई देने लगती है तो इससे कॉन्फिडेंस पर भी खराब असर पड़ता है.

इन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने और चेहरे पर नेचुरल ग्लो बढ़ाने के लिए जान लीजिए कि किन पत्तों के पानी से चेहरा धोना फायदेमंद रहता है.

करी पत्ता

खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए घर में करी पत्ता का इस्तेमाल किया होगा या होते हुए देखा होगा. ये पत्ता आपके बालों से लेकर स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद रहता है. इसे कच्चा चबाने के तो कई फायदे होते ही हैं, साथ ही इसके पानी से चेहरा नियमित रूप से धोने से मुंहासे, दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है और नेचुरल ग्लो भी बढ़ता है.

नीम का पत्तियां/Beauty Tips

किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम जैसे मुंहासे, डल स्किन, स्किन इंफेक्शन, आदि में नीम की पत्तियां रामबाण की तरह काम करती हैं. इसका फेस पैक लगाने से तो फायदा मिलता ही है. इसके अलावा आप नीम की पत्तियों को उबालकर इसका पानी रख लें और उससे चेहरा धोएं. गर्मी और मानसून में नहाने के लिए भी नीम के पत्तों के पानी का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है.

पान के पत्ते

त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पान के पत्ते भी कमाल का असर दिखाते हैं. इन पत्तों के पानी से आप फेस वॉश कर सकते हैं, जिससे चेहरे के रैशेज, मुंहासे कम होते हैं और इचिंग से भी राहत मिलती है. पान के पत्तों से रोजाना चेहरा धोने से त्वचा की पफीनेस (फूलापन) भी कम होती है और दाग-धब्बे भी कम होने लगते हैं.

तेज पत्ता

आपकी रसोई में रखा तेज पत्ता कई बार आपने पुलाव और सब्जी बनाते वक्त इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये पत्ता स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा दिला सकता है. इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा की सूजन और लालपन को कम करने के साथ ही पिंपल्स से लड़ने में भी मददगार रहते हैं. इससे चेहरे की रंगत सुधरती है और त्वचा मुलायम बनती है. तेज पत्ता के पानी से रोजाना चेहरा धोने से त्वचा में कसावट आती है.Beauty Tips

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close