बिलासपुर की जीत से आगाज..कोरबा को 82 रनों की अन्तर से मिली हार..अब कोरिया से मुकाबला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- छत्तीगढ़ स्टेट संघ के बैनर तले आयोजित नीियर टी-0 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर ने कोरबा टीम को हराकर जीत के साथ आगाज किया है।भिलाई में खेले जा रहे मैच में बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरबा टीम को 82 रनों के बड़े अन्तर से हराया है। 
        क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विन्टेश ने बताया कि भिलाई स्थित सेक्टर 10 के मैदान में खेले जा रहे इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत साथ आगाज किया है। टास जीतकर बिलासपुर टीम के कप्तान सनी पाण्डेय ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। कोरबा टीम को 184 का टारगेट दिया।
                         अभिजीत टाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। कप्तान सनी पांडे ने 38 गेंदो में 8 चौकों की मदद से 58 रनो का  योगदान दिया।
      कोरबा की तरफ से मितेश ब्यादवाल ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। बद्रीनाराण मीणा ने बिलासपुर का एक विकेट झटका। 184 रनो के लक्ष्य का साथ मैदान में उतरी कोरबा की पूरी टीम 17.4 ओवर में 101 रन बनाकर ढेर हो गयी। कोरबा की तरफ से अभितोष कुमार सिंह ने 35 रन पवन कुमार यादव ने टीम के लिए 28 रनो का योगदान दिया।
                बिलासपुर ब्लू की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए इम्तियाज खान ने  4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए । परिवेश धर और दीपक सिंह बघेल ने दो दो विकेट चटकाए। एक विकेट कप्तान सनी पांडे को मिला। बिलासपुर टीम ने कोरबा को 82 रनो के बड़ी अंतर से हरा दिया।
                    जीत के साथ  बिलासपुर की टीम को  4 अंक हासिल हुए हैं। कोरबा को अभी खाता  खोलना बाकी है।  विन्टेश अग्रवाल ने बताया कि 17 जून को बिलासपुर का दूसरा मैच कोरिया के खिलाफ होगा।
close