बेहाल..2 साल का गोपाल..कोविड शक में सिम्स में भर्ती..डॉक्टरों की टीम ने सांस नली से निकाला मूंगफली दाना..और बच गयी मासूम की जिन्दगी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— पेन्ड्रा निवासी 2 साल के गोपाल को उसके माता पिता ने लगातार खांसी और बुखार की शिकायत पर सिम्स स्थित शिशु विभाग में भर्ती कराया गया। गोपाल लगातार खांंसी और बुखार से परेशान था। डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट नेगेटिव पाया। इसके बाद जांच पड़ताल में जानकारी हुई कि गोपाल की सांस नली में मूंगफली का दाना फंसा है। आपरेशन के बाद मूंगफली के दाना को निकाला गया। अब गोपाल स्वस्थ्य और तन्दरूस्त है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              सिम्स की ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया कि दो साल का गोपाल पेन्ड्रा के धाना धानी का रहने वाला है। उसके माता पिता ने 2 मई को गोपाल को सिम्स में भर्ती कराया। माता पिता ने बताया कि गोपाल को लगातार खांसी और बुखार की शिकायत है। उन्होने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले गोपाल मूंगफली खा रहा था इसके बाद उसे लगातार खांसी आ रही है। 

                 आरती पाण्डेय ने जानकारी दी कि गोपाल को सिम्स में भर्ती करने के बाद गोपाल का उपचार किया गया। लेकिन उसकी खांसी में सुधार नहीं होने पर कोविड टेस्ट किया गया। लेकिन टेस्ट नेगेटिव पाया गया। इसके बाद गोपाल का ब्रोंकियोस्कोपी किया गया। इस दौरान पाया गया कि गोपाल की सांस नली मे  कोई दाना अटका हुआ है।

                             ब्रोंकियोग्राफी के बाद गोपाल की सांस नली का आपरेशन का फैसला लिया गया। डॉ. आरती पाण्डेय और डॉ. राकेश निगम की अगुवाई में डॉ. विद्या, डॉ.श्वेता मित्तल, डॉ. प्रीत अग्रवाल की टीम ने गोपाल का सफल आपरेशन कर गोपाल की सांस नली में फंसी मूंगफली दाना को बाहर निकाला।

              डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया कि अब गोपाल पूरी तरह से स्वस्थ्य है। और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी है।

 

डॉक्टरों की टीम लगातार उपचार के बाद पाया कि गोपाल के सांस नली में दाना फंसा है। जिसके चलते वह लगातार खांस रहा है। इसके पहले डाक्टरों की टीम ने कोविड टेस्ट नेगेटिव 

close