बेलतरा विधायक ने बताया..युवा जगत में गहरा आक्रोश..मोर्चा के पोस्टर अभियान को मिल रहा भरपूर समर्थन..किया जाएगा मुख्यालय का घेराव

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बेलतरा शहर मंडल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ पोस्टर अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर मोर्चा के नेताओं ने जमकर की नारेबाजी की। साथ ही जिले के सभी युवाओं से 24 अगस्त को रायपुर में होने वाले आंदोलन के लिए आमंत्रित भी किया।
               मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा बेलतरा शहर मंडल के नेताओं ने बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर पोस्टर अभियान चलाया। युवा नेताों ने नगर के मुख्य मार्गों समेत शैक्षणिक संस्थानों,खेल परिसर के बाहर बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर पोस्टर चिपकाए। युवाओं से भेंट कर 24 अगस्त को रायपुर होने वाले आंदोलन के लिए आमंत्रित भी किया।
             अभियान के दौरान मौजूद बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चे पर विफल है । झूठे वादों के दम पर कांग्रेस की सरकार बनी है। आज वही सरकार वादे से पीछे हट रही है। प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा है। बेरोजगारी भत्ता दिए जाने वाले वायदा को नजरअंदाज किया है। 
       रजनीश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवाओं के बीच पहुंच रहे हैं। सरकार की कथनी और करनी के बार में बता रहे हैं।
             भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी ने कहा कि 10 लाख रोजगार और 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर युवा मोर्चा ने 24 अगस्त को रायपुर में बड़ा आंदोलन का एलान किया है। आंदोलन को सफल बनाने मंडल में पोस्टर अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं को आंदोलन में शिरक करने आमंत्रित किया गया है। आने वाले दिनों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विधानसभा स्तरीय आंदोलन कर एसडीएम और जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे
                  पोस्टर अभियान के दौरान बेलतरा विधायक रजनीश सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनमोल झा,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी,ओमकार पटेल,कुंदन दीवान,यश देवांगन,लखन वाधवानी,अभिषेक साव,शशांक श्रीवास्तव,यश गौराहा,आयुष यादव,अरुण रजक,हिमांश देवांगन, आशीष झा,करण सारथी,अभिषेक गुप्ता,विवेक यादव,मोहित पटेल,पीयूष कश्यप,  समेत अन्य भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close