Aadhar Card,पासबुक जमा नहीं करने वाले पेंशन योजना के हितग्राहियों को हो सकती है परेशानी

Shri Mi
1 Min Read
Aadhar Card/बिलासपुर- शासन द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजना जिसमें इंदिरा गांधी वृद्ध पेंशन योजना,इंदिरा गांधी विधवा पेंशन,इंदिरा गांधी विकलांग,सुखद सहारा,मुख्यमंत्री पेंशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को अपना आधार संबंधित दस्तावेज और बैंक खाता की छायाप्रति और निराश्रित कार्ड की छायाप्रति जोन कार्यालय में जमा करना आवश्यक है।
निगम द्वारा लगातार प्रयास करने के बावजूद हितग्राही अपना दस्तावेज जमा नहीं किए है। ऐसे हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन दस्तवेजों के जमा नहीं होने से  साफ्टवेयर में अपडेट नही हो पा रहा है। साफ्टवेयर में आधार दर्ज नहीं होने की दशा में ऐसे हितग्राहियों का पेंशन बंद कर दिया जाएगा।
इसलिए निगम प्रशासन ने ऐसे समस्त हितग्राहियों से अपील की है की शीघ्र से शीघ्र आधार कार्ड,बैंक खाता और निराश्रित कार्ड की छायाप्रति संबंधित जोन कार्यालय में जमा करें।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close