शिक्षकों के पास ख़ुद चलकर जा रहा बीईओ दफ़्तर, अभिनव प्रयोग से दूर होंगी शिक्षकों की समस्याएं

Chief Editor
2 Min Read
पहले दिन बिरकोना और बिज़ौर में पहुंचा बीईओ दफ़्तर

बिलासपुर । बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह राठौर ने शिक्षकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए बीईओ तुंहर दुआर अभियान शुरू किया है । जिसके तहत शिक्षकों की सभी तरह की समस्याओं का निराकरण संकुल स्तर पर किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सामान्य त़ौर पर शिक्षकों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखंड शिक्षा कार्यालय का चक्कर है लगाना पड़ता है । इस तरह की दिक्कतों को देखते हुए बिल्हा विकास खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह राठौर में शनिवार से बीईओ तुंहर द्वार अभियान शुरू किया है। जिसके तहत बिल्हा ब्लॉक में स्कूलों में बी ई ओ ऑफिस लगाया जाएगा और इसकी शुरुआत शनिवार को बिरकोना और बिजौर संकुल से की गई। जानकारी दी गई है कि छत्तीसगढ़ में बिल्हा सबसे बड़ा ब्लॉक है। यहां शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक है। ब्लॉक बड़ा होने के कारण से शिक्षकों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बीईओ ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है । इस वजह से कई बार शिक्षकों को स्कूल से छुट्टी भी लेनी पड़ती है । जिससे बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान होता है। इसे देखते हुए अभियान शुरू किया गया है द् । बीईओ तुंहर द्वार अभियान में बीईओं , ए बी ओ बी, आर सी आर सी ,संकुल समन्वयक और ऑफिस स्टाफ एक़ दिन संकुल मुख्यालय पहुंचेंगे । इस बारे में शिक्षकों को पहले से सूचना दी जाएगी। इस अभियान के तहत शिक्षकों के मेडिकल ,एलपीसी ,वेतन सहित सभी प्रकार की समस्याओं का मौके पर निराकरण हो सकेगा।।

close