
कोरबा। BEO G.K.Mishra suspended: कोरबा जिले के विकासखंड जिला शिक्षा अधिकारी (BEO) जी. के. मिश्रा (BEO G.K.Mishra) जो की वर्तमान में जनपद सीईओ (CEO) का पद संभाल रहे है को निलंबित कर दिया गया है। इसके लिए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।जारी आदेश में कहा गया है कि, जी. के. मिश्रा मूल पद विकासखंड शिक्षा अधिकारी जो कि वर्तमान में कोरबा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ है। उन्हें जनपद पंचायत करतला का प्रभारी सीईओ बनाया गया था।इस दौरान उन्होंने सीसी रोड निर्माण और स्कूलों के अहाता निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
