सूरजपुर जिले में भारत स्काउट एवं गाइड ने मनाया सद्भावना दिवस

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ सूरजपुर के द्वारा वर्चुअल सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में जिले के विभिन्न विकास खंडों से किया गया जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम को होस्ट भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के सचिव उमेश कुमार गुर्जर बताया कि कोरोना काल मे शासन के निर्देशो को ध्यान में रखते हुए उपयोग में लाई जा रही पढ़ाई तुंहर द्वार की आन लाइन तकनीक वेबैक्स मीटिंग एप का प्रयोग करते हुए इस कार्यक्रम में स्काउटर, गाइडर और बच्चों ने अपनी सहभागिता वेबैक्स मीटिंग के माध्यम से आनलाइन संवाद किया किया गया

Join Our WhatsApp Group Join Now

को होस्ट उमेश कुमार गुर्जर ने बताया कि आन लाइन कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल पटेल के द्वारा प्रतिभागियों के समक्ष सद्भावना संदेश का वाचन एवं गांधीजी के आदर्शों तथा लाल बहादुर शास्त्री के मार्गों पर चलने को प्रेरित किया गया इसके बाद विभिन्न धर्मों की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः स्मरण, गुरु वंदना, रघुपति राघव राजा राम, मौन प्रार्थना, वि शैल ओवर कम, हर देश में तू हर वेश में तू और अंत में शांति पाठ से समापन किया गया इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलभद्र देवांगन जिला संगठन आयुक्त गाइड अभय मुरूम ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त अरुणा किंडो एवं विकासखंड सचिवों नेअपनी सहभागिता प्रदान की क्रायक्रम के अंत मे स्काउटर श्री गोवर्धन सिंह ने कोरोना जागरूकता संदेश एवम सभी प्रतिभागियों के समक्ष महामारी से संक्रमण के बचाव के उपायों पर चर्चा की।

close