किस बात को याद कर भावुक हो गए भार्गव..टीएमएल में किसको मिला पहला स्थान..पढ़ें विजेताओं के नाम

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर — बिल्हा विकासखण्ड के सेंदरी में संकुल सेंदरी लोफंदी और कोनी के संयुक्त तत्वावधान में संकुल स्तरीय टीएलएम रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार भार्गव ने शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएमसी ओम पाण्डेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामदत्त गौरहा, पवित्र सिंह बेदी, मुकेश मिश्रा,  दीप्ती गुप्ता, ,देवी चंद्राकर,क्रांती साहु पूरे समय कार्यक्रम में मौोजूद रहे। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम का आनन्द लिया।
 
                    कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ।  अतिथियों का पुष्प हार, बुके और  बैच लगाकर स्वागत किया गया अतिथियों के सामने प्राचार्य और संकुल प्रभारी नीरजा श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। साथ ही आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश भी डाला। 
 
                 जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार भार्गव ने आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होने सेंदरी में अपने प्राचार्य काल के 8 साल के अनुभवों को साझा किया। भाषण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी काफी भावुक नजर आए। 
 
               विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी. एस. बेदी ने भी प्रदर्शनी मेला की जमकर तारीफ की।  तीनों संकुल के प्रधान पाठकों और  शिक्षकों ने कार्यक्रम को प्रभावी और रोचक बनाने को लेकर  टीएलएम का प्रदर्शन किया। टीएमएल का अवलोकन निर्णायक मण्डल में शामिल एबीईओ बिल्हा दीप्ति गुप्ता, व्याख्याता जय कौशिक और सहायक शिक्षक महेंद्र साहू ने किया। साथ ही श्रेठ नाम का एलान भी किया।
 
             निर्णायक मण्डल ने टीएलएम की श्रेणी मिडिल स्कूल स्तर पर मंगला सेंदरी और कछार को स्थान मिला। प्राथमिक स्कूल स्तर पर प्राथमिक शाला धुरीपारा मंगला, सतनामीपारा सेंदरी और रामनगर कछार के नाम का एलान किया। सम्पूर्ण मेले में मिडिल स्कूल सेंदरी और प्राथमिक शाला सतनामी पारा सेंदरी  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी को श्रेष्ठ TLM कप देकर सम्मानित किया गया।
 
                 कार्यक्रम की सफलता में तीनों संकुल सेंदरी,कोनी और लोफंदी   के प्राचार्य नीरजा श्रीवास्तव  अर्चना शर्मा और जार्ज लकड़ा का विशेष योगदान रहा। राजेश दुबे पूर्व संकुल प्रभारी सेंदरी, संकुल समन्वयक डीलेश्वर कंगण, विजय तिवारी गौकरण उपाध्याय के कार्यक्रम का संयोजन किया। मंच संचालन  युगल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में विजेताओं को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
Share This Article
close