प्रयास आवासीय विद्यालय में जशपुर के 52 छात्र-छात्रा चयनित,भवेश खूंटे ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर-प्रयास आवासीय विद्यालय के पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 1100 सीटें निर्धारित है। जिसमें से जशपुर जिले के 52 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाकर जशपुर जिले को गौरवान्व्ति किया है।कलेक्टर महादेव कावरे के और डिप्टी कलेक्टर एवं आदिमजाति विभाग की  प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने सभी सफल विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचयन देते हुए अपना स्थान बनाया है।इस सत्र में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा पूरे राज्य में एक साथ 5 नवम्बर 2020 को आयेाजित की गई थी। जिसकी प्रावीण्य सूची 9 दिसम्बर 2020 को जारी की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें अनुसूचित जनजाति के बालक वर्ग में 23, अनुसूचित जनजाति के बालिका वर्ग में 12, अनुसूचित जाति के बालक वर्ग में 02, अनुसूचित जाति के बालिका वर्ग में 05, अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक वर्ग में 05, अन्य पिछड़ा वर्ग के बालिका वर्ग में 01, सामान्य के बालक वर्ग की में 01 तथा सामान्य के बालिका वर्ग में 03 छात्र-छात्रा चयनित हुए है। अनुसूचित जाति वर्ग के बालक भवेश खूंटे जिन्होंने  पूरे छ. ग राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । अनुसूचित जनजाति की छात्रा कुमारी प्रज्ञा पैकरा पिता प्रेम कुमार पैकरा जिन्होंने पूरे राज्य में 27 वां स्थान प्राप्त की है।

अनुसूचित जाति की बालिका धनुप्रिया दिग्रस्कर  जिन्होंने पूरे छ. ग राज्य में पांचवा रैंक प्राप्त किया है। सामान्य वर्ग की बालिका कुमारी प्रीति शर्मा ने पूरे छ. ग में 11वां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्व्ति किया है।मुख्यमत्रंी बाल भविष्ययोजना के अंतर्गत आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय पूरे राज्य भर में आठ शहरों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अम्बिकापुर, जगदलपुर, कांकेर, कोरबा  एवं जशपुर में संचालित है। जिससे विभिन्न वर्गों के लिए कुल 1100 विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय परीक्षा लेकर उनके प्रावीण्य सूची के आधार पर दाखिला दिया जाता है। इस विद्यालय का उद्देश्य शालेय शिक्षा प्रदान करने के साथ ही मुख्य रूप से अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं जैसे जेईई, मेंस, एडवान्स,नीट, एम्स तथा राज्य स्तरीय परीक्षाओं की भी तैयारी कराये जाने की योजना रहती है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close