पीने और पिलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई.. आठ गिरफ्तार..शराब के साथ 47 हजार बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—चकरभाठा पुलिस ने क्षेत्र में  हॉटल, ढाबा में सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब की अवैध बिक्री करने वालों और पिला ने वालों को गिरफ्तार किया है। करीब सात लीटर शराब समेत 47000 रूपए भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी 8 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम और धारा
1) पुन्नी दास मानिकपुरी निवासी ग्राम बुटेना, कार्रवाई आबकारी एक्ट 34(1) दर्ज।           2)  शिव शंकर यादव निवासी ग्राम छतौना, बकारी एक्ट धारा-34(1 दर्ज।                     3.ज्ञान सागर निवासी बोदरी हाल मुकाम होटल शिवा इन,आबकारी की धारा-36(C) दर्ज।4) पुरुषोत्तम साहू निवासी चकरभाटा परसदा,आबकारी की धारा-36(C) दर्ज                    5) सुरेंद्र यादव निवासी परसदा हाल मुकाम शालीमार ढाबा, आबकारी की धारा-36(C) दर्ज 6) प्रेमलाल पटेल निवासी तेलसरा आबकारी की धारा-36(C) दर्ज।                                     7) राजगिरी गोस्वामी निवासी अशोक नगर सरकंडा, आबकारी की धारी 36(C) दर्ज।       8) दिलीप कुमार कौशिक निवासी बंधवापारा सरकंडा, आबकारी की धारा-36(C) दर्ज।
         थाना चकरभाटा प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस की तीन अलग अलग टीम बनाकर शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके अलावा पीलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई  गयी गयी  है। कार्यवाही के दौरान दो व्यक्तियों को अवैध शराब की बिक्री करते पकडा गया है। अन्य 6 लोगों को शराब पिलाने की व्यवस्था करते पकड़ा गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की  धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
close