एन्टी क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई..क्रिकेट पर सट्टा लगाते सटोरिया गिरफ्तार..लाखों की सट्टापट्टी जब्त,नगद बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— एन्टी क्राईम टीम ने बड़ी कार्रवाई कर एक सटोरिया को लाखों रूपयों की सट्टी पट्टी और नगद के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से स्मार्ट टीवी, आधा दर्जन मोबाइल समेत कैलकुलेटर बरामद किया है। सकरी पुलिस के साथ एसीसीयू की टीम ने सटोरिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। 
 
                          एन्टी क्राइम और सकरी की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर क्रिकेट पर सट्टा लगाते सटोरिया को धर दबोचा है। कार्रवाई के दौरान आरोपी सटोरिया के पास से लाखों रूपयों की सट्टा पट्टी के अलावा नगद समेत एक स्मार्ट टीवी,पांच मोबाइल,कैलकुलेटर, पेन और पर्ची बरामद किया गया है।
 
                             सकरी और एन्टीक्राइम पुलिस टीम के अनुसार पुलिस कप्तान के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर सकरी क्षेत्र में धावा बोला गया। मुखबीर ने बताया कि अमेरी क्षेत्र में एक व्यक्ति मोबाइल के जरिए सट्टा पट्टी जुआ का संचालन कर रहा है।  आरोपी ग्राहकों की मांग पर आईपीएल पर दांव लगा रहा है।
 
             एसीसीयू प्रभारी हरविन्दर सिंह ने बताया कि सूचना के बाद एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम ने सकरी पुलिस के साथ अमेरी क्षेत्र स्थित व्यक्ति के ठिकाने पर धावा बोला। आरोपी को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर फोन पर सट्टा लगाते रंग हाथ धर दबोचा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बजरंग श्रीवास बताया। आरोपी ने बताया कि वह तिफरा में रहता है। आरोपी ने आनलाइन सट्टा खिलाने का भी अपराध दर्ज किया। 
 
                     जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के पास से लाखों रूपयों की सट्टा पट्टी बरामद किया गया। इसके अलावा संयुक्ट पुलिस टीम ने आरोपी से 5 नग मोबाइल, 1 स्मार्ट टीवी , 1 केलकुलेटर, 4 नग पेन, सट्टा पर्ची 3 पेज, नगदी जब्त किया है।
TAGGED: , , ,
close