क्राईम पुलिस की बड़ी कार्रवाई..5 लाख का जेवर बरामद.17 आरोपी गिरफ्तार.जमीन से निकला धन

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—एन्टी क्राईम टीम और सिटी कोतवाली के संयुक्त अभियान में चोरी करने वाले गिरोह को एक साथ धर दबोचा गया है। मामले में शिकायत के बाद जगह जगह ठिकानों में संयुक्त टीम धावा बोला। इस दौरान कुल 17 आरोपियों को धर दबोचा गया। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी  की धारा 41(1-4) और 379, 34 का अपराध दर्ज किया गया। पकड़े गए सभी 17 आरोपियो को न्यायालय के हवाले कर जेल दाखिल कराया गया है। आरोपियों से चोरी का करीब 5 लाख की कीमती जेवरों को जब्त किया गया है।
 
 
           खुलासा करते हुए एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि 10 जून 22 को लोहसी थाना शिवरीनारायण निवासी चंदावली ने यात्रा के दौरान सोने चांदी के जेवर होने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बेटी का एडमीशन कराने नवाज बस में लोहर्सी से बिलासपुर में चढ़ी। जगमल चौक के आगे मस्तुरी से चढी कुछ महिलाए उससे सटने लगी। आपत्ति किए जाने पर बहस करने लगी। इसी दौरान मौका पाकर महिला ने गले से सोने की चैन की चोरी कर बस से उतर गयी।
 
               चोरी का आभास होते ही बस से उतर कर महिलाओं को  ढूंढने लगी। बेटी का एडमिशन कराने की जल्दी के कारण चली गयी। दूसरे दिन पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंची। रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद मामले को पुलिस कप्तान पारूल माथुर के सामने लाया गया। 
 
संयुक्त टीम का गठन
           उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के दिशा निर्देश में विशेष टीम का गठन किया गया। और मात्र 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को धर दबोचा गया। पत्रकारों को एडिश्नल एसपी ने बताया कि भीडभाड वाले जगहो, बस, बाजार, धार्मिक आयोजनो, मेलो पर सुनियोजित तरीके से मिलकर लोगो का ध्यान भटकाकर सोने की चैन, मंगसूत्र  और अन्य आभूषणो की चोरी करने वाले गिरोह का पता लगाया गया।
 
             एन्टी क्राइम टीम ने बिना देर किए घटना को अंजाम देने वालों की पतासाजी कर जगह- जगह  स्थान बदलकर घटना को अंजाम देने वालों को धर दबोचा। उमेश कश्यप ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में हर उम्र की महिला, पुरूष शामिल हैं। व्यापक स्तर की कार्रवाई में करीब 17 लोगों को पुलिस टीम ने धर दबोचा है। 
 
चोरी का सामान बरामद
 
                 आरोपियो के कब्जे से प्रकरण में चोरी गए चैन के अलावा चोर गिरोह के अन्य सदस्यो के कब्जे से चोरी के मंगलसूत्र और अन्य आभूषण को जब्त किया गया। आरोपियों ने कुल 6 नग मंगलसूत्र, 3 चैन, 2 टाॅप्स को अपने डेरे पर ही जमीन के नीचे छिपाकर रखा था।  जेवर बरामदगी के साथ ही चोरी का अपराध कबूल किया। 41(1-4) और 379 का अपराध दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। 
 
 विशेष प्रयास और योगदान
 
          ए.सी.सी.यू एवं साईबर सेल निरीक्षक हरविंदर सिंह, शीतल सिदार थाना प्रभारी कोतवाली,उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, सहयायक उप निरीक्षक  जीवन साहू, आरक्षक अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय, दीपक यादव, निखिल राव, सत्या पाटले, विवेक राय, सकुंतला साहू गोविंद शर्मा एवं थाना सिटी कोतवाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
close