आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई..बिलासपुर,कोटा ,सीपत,बिल्हा में एक साथ धावा..9 अपराध दर्ज.. भारी मात्रा में देशी,विदेशी और कच्ची मदिरा जब्त

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—-जिला आबकारी विभाग की टीम ने कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर के विशेष आदेश और उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी टीम ने गणतंत्र दिवस पर घोषित ड्राई डे को बिलासपुर, कोटा, मस्तूरी,सीपत, बिल्हा और पचपेढ़ी में कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
 
                 आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि ड्राई डे पर टीम ने अलग अलग वृत्त और ठिकानों पर धावा बोला। कार्रवाई के दौरान टीम को  भारी सफलता मिली है। 
 
मस्तूरी वृत्त में कार्रवाई
 
               ग्राम कोकड़ी थाना पचपेडी मार्ग पर पुलिया के पास अवैध रूप से लावारिस अवस्था में दो बोरियों में 85 पाव और 125 पाव कुल 210 पाव शराब बरामद किया है। बरामद 38 लीटर गोवा व्हिस्की मध्यप्रदेश का होना पाया गया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 का अपराध दर्ज किया गया। नीतू नोतानी ने बताया कि आरोपी की पतासाजी की जा रही है। कोकड़ी में की गयी कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त मस्तूरी आनंद वर्मा और आरक्षक  राजेश पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय का विशेष प्रयास रहा।
 
बिलासपुर हेमूनगर में कार्रवाई
 
               बिलासपुर आबकारी वृत्त पूर्व में हेमूनगर में टीम ने ड्राई डे पर कार्रवाई की है। कुंभकरण कौशल से करीब साढ़े 6 लीटर अंग्रेजी मदिरा को जब्त किया गया। दूसरे आरोपी रंजीत से करीब 6 लीटर देशी मदिरा बरामद हुआ। दोनो के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक धीरज कन्नौजिया,मुख्य आरक्षक राधेगोविन्द पाण्डेय,तुलेश्वर राठौर, नवनीत पाण्डेय शामिल हुए। 
 
सीपत वृत में कार्रवाई
 
              आबकारी उपाय़ुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को वृत्त सीपत स्थित बिरकोना थाना कोनी में भी कार्रवाई की गयी। आरोपी विरेन्द्र वर्मा से 7 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। ग्राम टेकर थाना सीपत में करण सूर्यवंशी से 25 लीटर महुआ शराब और 450 किलोग्राम लहान बरामद हुआ है। आरोपियों पर 34(2) के तहत कार्यवाही की गयी है।
 
       सीपत की टीम ने मटियारी में मुन्नी बाई से 4 लीटर महुआ शराब और टेकर निवासी मोहित सूर्यवंशी से 02 लीटर महुआ शराब के अलावा 400 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया है। दोनों के खिलाफ 34(1)(क)(च) के तहत अपराध दर्ज किया गया। कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी दीपा आडिल,सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, एस.के. द्विवेदी और  आबकारी उपनिरीक्षक आनंद वर्मा, मुकेश पाण्डेय, मेघा साहू, आनंद गुर्दे, समेत मुख्य आरक्षक रामसनेही यादव, घनश्याम राठौर, राजेश पाण्डेय,अनवर मेमन, उपेन्द्र कुमार का विशेष प्रयास रहा।
 
कोटा वृत्त में बड़ी कार्रवाई
 
             आबकारी आयुक्त के अनुसार ड्राई डे के दिन आबकारी वृत्त कोटा स्थित ग्राम सेमरिया में टीम ने कार्रवाई कर सुरूज बाई पति पुरन लहरे से 4 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) का अपराध दर्ज किया गया।  वृत्त कोटा के उपनिरीक्षक रमेश दुबे , जया मेहर, संजय गुप्ता और  राजेश्वर सिंह ठाकुर की टीम ने कार्रवाई की है। 
 
बिल्हा में भी आबकारी टीम का धावा
 
आबकारी टीम ने बिल्हा के गांव कुरेली थाना हिर्री में धावा बोला। टीम ने पुलिया के पास से 105 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल करीब 19 बल्क लीटर शराब बरामद किया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष सिंह, आबकारी आरक्षक  मूलचंद कौशिक, राजीव जायसवाल, शुभम रजक का अहम और विशेष योगदान रहा। 
 
कुल 9 अपराध दर्ज, भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद
 
    आबकारी उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर आबकारी विभाग ने कुल 9 अपराध दर्ज किए हैं। धारा 34(2) में 6 और धारा 34(1)(क)(च) के 3 प्रकरण कायम किया गया है। मध्य प्रदेश निर्मित 38 बल्क लीटर विदेशी मदिरा गोवा और करीब 7 लीटर विदेशी गोवा, करीब 25 लीटर देशी मदिरा, 42 लीटर महुआ शराब के अलावा  850 किलोग्राम महुआ लहान बरामद हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close