पुलिस की बड़ी कार्रवाई..3 डीजल चोर गिरफ्तार.. लाखों का माल बरामद..खरीदारों का ट्रक भी जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—- हिर्री पुलिस ने डीडल चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। 3 डीजल चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1250 लीटर कीमती 116000 रूपयों का डीजल बरामद किया है। पुलिस ने चोरी का डीजल खरीदने वाले 2 आरोपियों से ट्रक भी जब्त किया है।
 
            हिर्री पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली की ग्राम धौरभाठा का फन्दू राम निषाद अवैध रूप से डीजल की खरीदी बिक्री कर रहा है। पुलिस ने मा्मले की जानकारी से अधिकारीयो को अवगत कराया। पुलिस कप्तान ने तत्काल टीम का गठन कर छापामार कार्रवाई का आदेश दिया।
 
                  कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि ग्राम धौराभाठा में तीन व्यक्ति ट्रक कमांक सीजी 04 एसबी 3121 के पास बीस लीटर वाले सफेद रंग के प्लास्टिक जरिकेन से ट्रक में डीजल डाल रहे हैं। तीनों को पकड़ डीजल खरीदी बिक्री की जानकारी को इकठ्ठा किया ।
 
                     पकड़े गए तीनो आरोपियों ने अपना नाम गजानंद यादवक, ईश्वर प्रसाद यादव और फंदू राम निषाद बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तीनों धौराभाठा थाना हिरी के रहने वाले हैं। ट्रक ड्राईवर गजानंद यादव ने  बताया कि फन्दू राम निषाद चोरी का डीजल बेचता है। पन्दू लाल से ही ट्रक में डालने के लिे 30 लीटर डीजल  खरीदा है। 
 
                पूछताछ के बाद फन्दू राम निषाद को हिरासत में लिया गया। फन्दूराम ने बताया कि वह अग्रवाल मिनरल्स कंपनी में ड्राइवर का काम करता है। अपनी और कंपनी की गाड़ी से डीजल चोरी करता है। इसके अलावा अन्य गाड़ियों से भी डीजल चुराता है। फन्दू राम निषाद की निशानदेही पर पुलिस ने तलाशी के दौरान डीजल से भरे विभिन्न जरीकेन और ड्रम को बरामद किया । बरामद 1250 लीटर डीजल का दाम करीब लाखों रपयों में है। इसके अलावा आरोपी से बिक्री की रकम को भी बरामद किया गया।
 
                 ड्राईवर गजानंद यादव से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमबी 8121 को जब्त किया है। आरोपियों रे खिलाफ आईपीसी की धारा 41(1-4) सीआरपीसी की धारा  379 का अपराध दर्ज किया गया।
Share This Article
close