मेरा बिलासपुर
सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई..डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश..दो बोलेरो समेत भारी मात्रा मेें डीजल बरामद..गिरफ्तार 8 आरोपी न्यायालय के हवाले


बिलासपुर—सीपत पुलिस ने 23 की रात्रि गश्त के दौरान आमने सामने की कार्रवाई में डीजल चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है।आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रात्रि में बोलेरो वाहन से घूम घूम कर खड़ी वाहनों से डीजल चोरी को अंजाम दिया करते हैं। पुलिस नरे आरोपियों के पास से लगभग 2000 लीटर डीजल कीमती बरामद किया है। बरामद डीजल की कीमत 1,90,000 रुपयों से अधिक है। पुलिस ने पकड़े गए सातों आरोपियों को न्यायालय के हवाले करने के साथ ही दो बोलेरो वाहन भी बरामद किया है।
पुलिस जानकारी के अनुसार 23 जून की सुबह करीब 4 बजे के आसपास सीपत पुलिस टीम गश्त पर थी। हिंडाडीह मोड़ के पास पेट्रोलिंग गाड़ी के सामने यकायत सफेद रंग की बोलेरो आ गयी। सामने थाना की गाड़ी देखते ही आरोपियों ने थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मारा। और बोलेरो को लेकर फरार हो गए। यद्यपि बोलेरो का पीछा किया गया। लेकिन हाथ नहीं आए।
सुबह मिली जानकारी