CG-शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति घोटाले पर बड़ी कार्रवाई,नियुक्ति रद्द, दो क्लर्क बर्खास्त

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।शिक्षा विभाग ने फर्जी अनुकंपा नियुक्ति वाले दो बाबू को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन्हें नियम विरुद्ध नियुक्ति दे दी गई थी। उक्त मामले में जांच भी बिठाई गई वहीं जांच में परिवार के सदस्यों के सरकारी नौकरी होने के बावजूद लेनदेन करके अनुकंपा नियुक्ति देना पाया गया। इससे दोनों अनुकंपा नियुक्ति को रद्द करते हुए उन्हें तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना से मृत शिक्षकों के परिजनों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश जारी किए। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के पुराने लंबित प्रकरणों से भी प्रतिबंध हटा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नियम के तहत अनुकंपा नियुक्ति नहीं पाने वालों से भी विभाग ने संपर्क करके लाखो रुपए वसूल किए और उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देखकर स्कूलों में बाबू बना दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तत्कालीन प्रभारी डीईओ द्वारा की गई दो फर्जी अनुकंपा नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया। बी ई ओ एसके प्रसाद ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाखासर ब्लॉक तखतपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 श्वेता सिंह और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खोंगसरा ब्लॉक कोटा में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन विकल्प श्रीवास्तव की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए बर्खास्त कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोटा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानाबेल में उच्च वर्ग शिक्षिका कल्पना श्रीवास्तव की 16 जून 2020 को मृत्यु हो गई थी। 16 जुलाई 2020 को उनके बड़े पुत्र विकल्प श्रीवास्तव द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया। विकल्प श्रीवास्तव को 2 जून 2021 को अनुकंपा नियुक्ति दे दी गई ।जबकि मृतक शिक्षक का दूसरा नंबर का बेटा विप्लव श्रीवास्तव 27 फरवरी 2019 से कोरिया जिले में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ है।

वही एक दूसरे मामले में भैयाथान जिला सूरजपुर के बी ई ओ मनमोहन सिंह पवार की 16 दिसंबर 2018 को मृत्यु हुई। उनका बड़ा बेटा अखिलेंद्र पवार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मेड़पार तखतपुर में पदस्थ है। उसकी पत्नी यानि मृतक की बड़ी पुत्रवधू रश्मि सिंह शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी (जूनापारा) में शिक्षिका है।मृतक का दूसरा पुत्र बसंत प्रताप सिंह शिक्षा विभाग में लेक्चर है। इसके बाद भी मृतक की छोटी पुत्रवधू श्वेता सिंह को नियम विरुद्ध तरीके से क्लर्क की नौकरी दे दी गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close