लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पटवारी-बीएलओ समेत 12 निलंबित, 4 कर्मचारियों को नोटिस

Shri Mi
3 Min Read
Notice in case of Rs 66 crore,Show cause notice issued to Tehsildar,Notice to 19 teachers who are missing,surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP News Today) में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने वोटर आइडी से आधार नंबर लिंक न करने पर चार विधानसभाओं के 9 बीएलओ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ जीतेन्द्र मेश्राम, जबलपुर उत्तर के बीएलओ मोहम्मद राशिद खान एवं टी सुब्बाराव पर कार्रवाई की गई। वहीं जबलपुर कैंट के बीएलओ अनिता कनौजिया एवं रंजीत चौधरी और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ ब्रजेन्द्र राय, संतोष चौहान, बिहारी लाल एवं जयंत बोरासी को निलंबित कर दिया है।वही चार बीएलओ बीएलओ पुष्पा कोरी, भारती बड़ेरिया, अनिता बादल एवं ज्योति उपाध्याय का एक सप्ताह का वेतन राजसात करने का नोटिस जारी करने के आदेश दिए। इंदौर में बेंगलुरु की निक महुआ कंपनी के ठेकेदारों द्वारा बैंक गारंटी के रूप में फर्जी एफडीआर (सावधि जमा रसीद) बनवाकर शराब दुकानों का ठेका लेने वाले मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। वाणिज्यिक कर विभाग ने इंदौर में पदस्थ आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी को विभाग के उप सचिव कैलाश वानखेड़े ने निलंबित कर दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस संबंध में आदेश जारी कर सोनी को आबकारी विभाग के इंदौर के संभागीय उड़नदस्ते में अटैच कर दिया है। इससे पहले इसी मामले में आबकारी आयुक्त ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव उपाध्याय को भी निलंबित किया था।वही इंदौर के आबकारी घोटाले को लेकर चलाई गई मुहिम के तहत असिस्टेंट कमिश्नर राजनारायण सोनी को राज्य सरकार ने प्रथम दृष्टया दोषी माना है और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

राजगढ़ के निंद्राखेड़ी गोशाला में जांच टीम को गायों से जुड़े हुए कोई दस्तावेज, केशबुक, गौवंश रजिस्टर और पोस्टमार्टम पंजी ना मिलने पर उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एमपी कुशवाह ने अधिनस्थ अमले के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। साथ ही एक जांच प्रतिवेदन संचालक पशुपालन एवं डेरी विभाग मप्र भोपाल को भेजा गया है।गुना में बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह तोमर एक पटवारी को निलंबित किया गया है।कलेक्टर ने राघौगढ़ अनुविभाग में पदस्थ पटवारी राधेश्याम शर्मा, बेराखेड़ी को निलंबित कर दिया है। प्रभारी कलेक्टर ने कहा है कि सभी अधिकारी मुख्यालय न छोड़ें। अपने काम पर फोकस करें, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गुना के जोगीराड़ा प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी घनश्याम जाटव ने 13 दिनों से नदारद शिक्षिका को नोटिस थमाया गया है।बीआरसीसी राहुल रावत का कहना है कि यह बहुत बड़ी बात है कि 13 दिन से अनुपस्थित है, संबंधित सीएससी ने उनका वेतन काटने का प्रमाणीकरण पहुंचाया है, छुट्टी वाले दिनों को अवकाश मानकर अनुपस्थित दर्शाया गया। शिक्षकों को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में महिला शिक्षिका ने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब है इसलिए वह स्कूल नहीं जा पा रही हैं।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close