एन्टीक्राइम टीम को बड़ी कार्रवाई..ठग के खाते से साढ़े 4 लाख रूपए आनलाइन बरामद..रूपए पाकर पीड़ित हुआ भावुक..अब आरोपी की तलाश शुरू

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर ठगी मामले में एन्टी क्राइम टीम ने तत्काल कार्रवाई कर 4 लाख 52 हजार रूपए पीड़ित के खाते में लौटाया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही ठग का भी पता लगा लिया जाएगा। रूपया वापस होने पर पीड़ित ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जाहिर किया है। 
                एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि राजीव केशव आम्बेकर ग्राम पाली जिला कोरबा स्थित मिडिल स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। 29 मई को अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर मोबइल पर रिमोट access tool ANY DESK, TEAM VIEUER APP INSTALL कराया। इसके बाद सारी जानकारी अपने मोबाइल पर फॉरवर्ड कराया।  3 बार मे कुल 4 लाख 52 हजार रुपये धोखाधड़ी कर बैंक खाता से निकाल लिया।
                    मामाले की जानकारी के बाद तोरवा थाना प्रभारी  फैज़ुल शाह ने प्रकरण को ए्न्टी क्राइम टीम के साथ साझा किया। पीड़ित को तत्काल एन्टी क्राइम कार्यालय भेजा। पीड़ित ने प्रभारी एन्टी क्राइम और साइबर यूनिट निरीक्षक हरविंदर सिंह को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। 
              एन्टी क्राइम टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर पोर्टल और बैंक वालेट से संबंधित तकनीकी जानकारी उचित माध्यम से हासिल किया।  लगातार प्रयास के बाद पीड़ित के खाते से ठगी किए गए 4 लाख 52 हजार रूपयों को वापस लौटाया। बिलासपुर पुलिस और एसीसीयू की त्वरित कार्यवाही से गाढ़ी कमाई वापस मिलने पर पीड़ित ने आभार प्रकट किया है।
TAGGED:
close