CG-बजट की बड़ी घोषणाएं… व्यापम/ पीएसी में परीक्षा शुल्क माफ, भूमिहीन मजदूरों की सहायता राशि में एक हज़ार की बढ़ोतरी

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपना बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतियोगी छात्रों को बड़ी राहत का ऐलान किया है। उन्होंने व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( व्यापम) और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में राज्य के स्थानीय प्रतिभागियों का परीक्षा शुल्क माफ करने का ऐलान किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों को उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा वापस दिलाने के लिए न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का भी ऐलान उन्होंने किया है। ग्रामीण विकास के लिहाज से सुराजी गांव का सपना साकार करने की दिशा में कदम महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि गौठानों  को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगीकरण के रूप में विकसित किया जाएगा। इन औद्योगिक पार्कों में इंफ्रास्ट्रक्चर और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बजट में 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

जन सरोकार के तहत जनजातियों को न्याय के दायरे में लाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि बैगा, गुनिया, मांझी आदि आदिवासियों के देवस्थल के हॉट पहार्या एवं बाजा मौहरिया को राज्य शासन की ओर से राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अनुरूप लाभ दिया जाएगा। कृषि क्षेत्र में बड़ी आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने न्याय एवं आर्थिक सुरक्षा दिलाने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना में अगले साल से वार्षिक सहायता राशि 6000 रुपए से बढ़ाकर 7000 रुपए कर दी है।

close