VIDEO-फ्लाईबिग एयरलायन्स संचालक ने कहा-एयरपोर्ट तैयार..मेट्रो सिटी उड़ान का करेंगे प्रयास..मिलेगा 3C लायसेन्स

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- बिग फ्लाई एअरलायन्स प्रमुख संजय संजय मण्डाविया आज चकरभाठा एअरपोर्ट पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान चकरभाठा एअरपोर्ट मैनेजर विरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। एरअरपोर्ट का मुआयना के बाद संजय मण्डाविया ने कहा..चकरभाठा एअरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। हम जल्द ही अपना सेटअप भी तैयार कर लेंगे। वहीं मामले में एअरपोर्ट मैनेजर ने कहा कि उम्मीद है कि जनवारी के अन्त तक एअरपोर्ट को 3 सी लायसेन्स मिल जाएगा।बिग फ्लाई एअरलायन्स प्रमुख संजय मण्डाविया आज चकरभाठा एअर पोर्ट का मुआयना करने बिलासपुर पहूुंचे। संजय मण्डाविया सबसे पहले मुम्बई से रायपुर एअरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद सड़क के रास्ते चकरभाठा रवाना हुए। संजय मण्डाविया ने एअर पोर्ट मैनेजर विरेन्द्र सिंह के साथ रनवे से लेकर सारी व्यवस्था का जायजा लिया। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  संजय मण्डाविया ने बातचीत के दौरान बताया कि चकरभाठा एअरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। हमें अभी 2सी एअरपोर्ट की जिम्मेदारी मिली है। जल्द ही बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। हमे अब जल्द ही अपना सेटअप तैयार करना है। इस दौरान हमारा प्रयास होगा कि देश के प्रमुख मेट्रो सिटी प्रयागराज, दिल्ली, भोपाल, मुम्बई और बैंगलूरू की उडान सेवा शुरू हो।

                वहीं मामले में एअरपोर्ट के मैनेजर विरेन्द्र ने बताया कि हमने 30 दिसम्बर को 3 सी लायसेन्स के लिए आवेदन किया है। पूरी उम्मीद है कि जनवरी के अन्त तक 3 सी लायसेन्स भी मिल जाएगा। बिग फ्लाई एअरलाइन्स प्रमुख ने एअरपोर्ट तैयारी को लेकर संतोष जाहिर किया है।चकरभाठा एअरपोर्ट मुआयना के दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, समीर अहमद, सुदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह बाटू समेत कई लोग मौजूद थे।

close