DA Hike: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत वृद्धि, आदेश जारी, बढ़ेगी सैलरी

Shri Mi
3 Min Read

DA Hike : मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। 7वें वेतनमान के 7.50 लाख कर्मचारियों के बाद अब छठे वेतनमान (6th Pay Commission) के हजारों कर्मचारियों को तोहफा मिला है। राज्य की शिवराज सरकार ने छठे वेतन मान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते(Dearness Allowance) में वृद्धि की है। इस संबंध में वित्त विभाग मप्र शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 हजारों कर्मचारियों को लाभ

मध्य प्रदेश सरकार ने 6वां वेतनमान (6th pay scale) हासिल कर रहे कर्मचारियों का 9 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा दिया है। यह फैसला 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। इस संबंध में राज्य सरकार (State Government) ने आदेश जारी कर दिया है। शिवराज सरकार के इस फैसले से करीब 70 हजार सरकारी कर्मचारी को फायदा मिलेगा।बता दे कि बीते दिनों 7वां वेतनमान हासिल कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढोतरी की गई थी।

1 जनवरी 2023 से लागू

आदेश में कहा गया है कि 31 सितंबर 2022 द्वारा राज्य शासन के छटवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय कर्मचारियों को 1 अगस्त 2022 से 203 प्रतिशत की दर से भत्ते का भुगतान किया जा रहा था। जिसमें अब 9 प्रतिशत और डीए बढ़ा दिया गया है। इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी, जिसे लेकर आदेश अभी राज्य शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। भत्ते का भुगतान 1 जनवरी से लागू रहेगा।

7वें वेतनमान के कर्मचारियों का बढ़ चुका है 4% डीए

गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया था, जिसके बाद कर्मचारियों का कुल डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। वही एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा भी कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान में 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर एक जनवरी 2023 से 4 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देय होगा। कार्मिकों को एक जनवरी 2023 से कुल 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close