VIDEO: चलती ट्रक में लगी आग, धू- धू कर जल रही ट्रक का धुआं दूर तक दिखा,पुलिस-फायर बिग्रेड की तत्परता से आग पर काबू पाया गया

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बुधवार की सुबह सुबह लाल खदान रेलवे ओवर ब्रिज के पास चलती ट्रक में आग लग गई। 20 चक्के वाली यह ट्रेलर कोयला लेकर आ रही थी। देखते देखते आग तेजी से फैल गई। पुलिस और दमकल समय पर पहुंच गई। जिस से आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 एक्यू 0447 मस्तूरी की ओर से आ रही थी। बुधवार को सुबह करीब 6 बजे लाल खदान ओवर ब्रिज क्रॉस करने के बाद ढलान पर आते हुए अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। आग तेजी से डीजल टैंक और फिर टायर तक भी पहुंच गई। ड्राइवर ने सड़क के किनारे ट्रेलर खड़ी कर दी। और ट्रक से कूदकर अपनी ओर से आग बुझाने की कोशिश करने लगा। ड्राइवर के पास जितना पानी था उसने आग पर छिड़कने की कोशिश की और आसपास सड़क पर से धूल मिट्टी लेकर आग की ओर फेंकने लगा। इस बीच मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग उधर से गुजरे तो ट्रक को धू – धू कर जलते देखा। आग धीरे-धीरे पूरे ट्रेलर में फैल गई थी और उसमें रखा कोयला भी सुलगने लगा था जिससे धुंआ दूर तक दिखाई दे रहा था।

मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने तुरंत इसकी खबर तोरवा पुलिस को दी। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और खबर मिलने पर करीब 15 मिनट के अंदर ही फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंच गया। जिससे काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है । लेकिन इससे ट्रक को काफी नुकसान हुआ है। अच्छी बात यह रही कि ट्रक ड्राइवर या किसी अन्य को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक बिलासपुर की किसी जीआरएल कंपनी की बताई गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close