7th pay Commission :कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, DA में 4 फीसद की वृद्धि जल्द,खाते में आएंगे इतने रुपए, मिलेगा लाभ

Shri Mi
2 Min Read

7th pay Commission : कर्मचारियों को जल्दी बड़ी खुशखबरी मिलने वाले हैं। दरअसल उनके महंगाई भत्ते (DA)में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए जल्द आदेश जारी किए जाने हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस बार महंगाई भत्ते(DA) में 4 फीसद की बढ़ोतरी की जा सकती है। मोदी कैबिनेट की बैठक में लगातार वृद्धि की घोषणा की संभावना जताई जा रही है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक मोदी कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता(DA) में वृद्धि की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि माना जा रहा है कि रामनवमी पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते(DA) में वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। वहीं एक जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा।केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता(DA) बढ़ाकर 42 फीसद किया जायेगा। वहीं सीपीआईडब्लू के आंकड़े के हिसाब से दिसंबर 2022 तक महंगाई भत्ते में 4.23 की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में राउंड फिगर के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों को 4% की दर से बढ़ाया जा सकता है। इससे पहले सितम्बर में महंगाई भत्ते में 38 फीसद की वृद्धि की गई थी।

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए में वृद्धि से उनकी टेक होम सैलेरी में वृद्धि देखी जाएगी। एक कर्मचारी को प्रति महीने ₹25500 मूल वेतन के रूप में मिलते हैं और 38 फीसद के महंगाई भत्ते से वेतन 9690 रुपए हैं। वहीं 42 फीसद की वृद्धि होते है तो उनके डीए बढ़कर ₹10710 हो जाएंगे।

4% की बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू की जाएगी

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत उपलब्ध कराए जाते हैं। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है। श्रम मंत्रालय के श्रम ब्यूरो प्रमुख सूचकांक के आधार पर की जाती है। वहीं महंगाई मैं तेरे को रिवाइज करने के लिए 6 महीने आवश्यक होते हैं। वहीं सीपीआई आंकड़े के तहत महंगाई भत्ते की गणना की जाती है। अभी 4% की बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू की जाएगी। इससे पहले जुलाई में 4% की वृद्धि की गई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close