IAS गिरफ्तार-आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने किया गिरफ्तार…19 करोड़ कैश मिलने के मामले में लंबी पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

Shri Mi
1 Min Read

आखिरकार IAS पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने ये गिरफ्तारी की है। आपको बता दें कि खनन घोटाले में आईएएस पूजा सिंघले के 20 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, इस दौरान आईएएस पूजा सिंघल के करीबी चार्टर एकाउंटेंट सुमन कुमार के पास से करीब 19 करोड़ कैश बरामद हुए थे। इतने बड़े पैमाने पर कैश मिलने के बाद सीए को ईडी ने उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ की जा रही थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कल भी भी 9 घंटे की पूछताछ हुई थी, जिसके बाद पति-पत्नी को दोनों कल शाम घर जाने की इजाजत दे दी गयी थी। आज फिर से ईडी ने आईएएस को तलब किया था। आज सुबह 10.30 बजे आईएएस पूजा सिंघल रांची के ईडी दफ्तर पहुुंची, जहां करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है।आज ही देर शाम आईएएस को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close