चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत सोच कर फैसला किया है। बीजेपी की एकमात्र राष्ट्रीय दल है ।बाकी पार्टियां व्यक्ति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है।बुधवार को सुबह से ही इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता बीजेपी में शामिल हो सकता है। दोपहर करीब 1 बजे के बाद काग्रेस सरकार में मंत्री रहे यूपी के नेता जितिन प्रसाद ने काग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि बीजेपी विचारधारा वाली पार्टी है ।भाजपा के पास मजबूत नेतृत्व है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि वे अधिक कुछ नहीं बोलेंगे उनका काम बोलेगा।
आने वाले कुछ महीनों के बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं ।इसे देखते हुए कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है कि जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़ दी है और वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। जाहिर सी बात है कि इसका असर कांग्रेस के चुनाव अभियान पर पड़ेगा। जितिन प्रसाद भी कांग्रेस के युवा ब्रिगेड में शामिल रहे हैं। जिसमें मध्यप्रदेश के ज्योतिराज सिंधिया और राजस्थान के सचिन पायलट का भी नाम शामिल था। ज्योतिराज ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं ।अब जितिन प्रसाद के शामिल होने से कांग्रेस के युवा ब्रिगेड को बड़ा झटका लगा है।।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close