स्कूल-कॉलेज बन्द-कड़े प्रतिबंध लागू,पार्लर-जिम भी क्लोज, लोकल ट्रेन को लेकर हुआ ये फैसला

Shri Mi
2 Min Read

पश्चिम बंगाल में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच डर बढ़ गया है. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने नए कोरोना प्रतिबंध लगाए हैं. पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने की घोषणा की है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. 10 बजे से शाम पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं की इजाजत ही राज्य में दी गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी के (West Bengal Chief Secretary H K Dwivedi) मुताबिक राज्य में लोकल ट्रेन (Kokata Local) सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम सात बजे तक चलेंगी. वहीं पार्लर, जिम को भी बंद (Gym Parlor closed) रहेंगे. कल से सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क को भी बंद रखने का फैसला किया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल दिल्ली और मुंबई से सप्ताह में केवल दो बार उड़ानें संचालित करेगा, जो सोमवार और शुक्रवार को होंगी.

राज्य में सिनेमा हॉल की क्षमता में 50 फीसदी की कटौती होगी. सभी शॉपिंग मॉल मार्केट रेस्टोरेंट, बार की क्षमता 50 प्रतिशत होगी और इन्हें रात 10 बजे तक बंद करना होगा. केवल 50 प्रतिशत क्षमता वाली मेट्रो संचालित होंगी. सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक सभाएं और विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकें.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक जनवरी को ओमिक्रोन के दो और मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है. अधिकारी ने बताया था कि एक संक्रमित ओडिशा से आया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति प्रदेश के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया था. अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों संक्रमितों का कोलकाता में इलाज हो रहा है. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close