ग्रामीण थानों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई….100 लीटर से अधिक शराब बरामद…दो महिला समेत 9 आरोपियों पर गिरी गाज

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—नव पदस्थ पुलिस कप्तान का निजात अभियान गुंडो बदमाशों और नशेड़ियों पर कहर बनकर टूट रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण थानों तक कोचियों और तस्करों में जमकर हलचल है। इसी क्रम में ग्रामीण थानों में पुलिस कार्रवाई में दो महिला समेत 9 कोचियों के पास से सौ लीटर से अधिक शराब बरामद हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।
बेलगहना चौकी..37 लीटर शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा के अनुसार ग्राम बहेरामुडा में बेलगहना पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर ने रेड कार्यवाही को अंजाम दिया है। हीरालाल विश्वकर्मा से 25 लीटर महुआ शराब बरामद  हुआ है। इसी तरह बेलगहना फाटकपारा में रेड कार्रवाई के दौरान गुंजा ध्रुव से 12 लीटर अवैध महुआ शराब की जब्ती हुई है। दोनो के खिलाफ आबकारी धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराया गया है।
पचपेढ़ी थाना…आठ लीटर शराब के साथ महिला गिरफ्तार
एडिश्नल एसपी राहुल देव.शर्मा ने बताया कि पचपेड़ी क्षेत्र में भी निजात अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर भिलौनी ग्राम स्थित देवकी केंवट के घर में धावा बोला। आंगन में बने बाथरुम से 8 लीटर से अधिक अवैध कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में छिपाकर रखा जाना पाया गया। आरोपी महिला को आबकारी धाराओं के तहत गिरफ्तार  कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कोटा थाना…6 आरोपियों से 55 लीटर शराब बरामद
 
कोटा पुलिस ने निजात अभियान दौरान मुखबीर की सूचना पर आबकारी टीम के साथ गनियारी में  छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 6 आरोपियों से कुल 55 लीटर महुआ शराब टीम ने बरामद किया। कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने अलग अलग लोगों से अलग मात्रा में शराब बरामद किया गया है।  आरोपी उमेंद वर्मा से 13 लीटर, त्रिवेणी वर्मा से 4 लीटर,आदित्य वर्मा से 10 लीटर, रोशन वर्मा से 13 लीटर, भरत स्वरूप वर्मा के पास 5 लीटर और नीलू वर्मा के ठिकाने से 10 लीटर महुआ शराब जब्त हुआ है। सभी लोग वर्मा मोहल्ला गनियारी के रहने वाले हैं।
close