चुनावी साल में कांग्रेस का बेरोजगारी से बड़ा वादा, पूर्व मंत्री बोले…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भोपाल।पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों से भर्ती परीक्षा शुल्क लेना बंद करेंगे। उन्होने बेरोजगार युवाओं से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस के आने पर वो किसी भी परीक्षा के लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे। इसी के साथ उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मांग की कि बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क लेना बंद करें।

विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए बेरोजगारों से एक रुपया नहीं लेंगे। उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार बजट में ये फैसला ले चुकी है। यही फैसला मध्यप्रदेश में भी लिया जाएगा। इससे प्रदेश के 30 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगारों को फायदा मिलेगा।

इसी के साथ उन्होने शिवराज सरकार से भी मांग की कि बेरोजगारों से फीस लेना बंद करें। उन्होने कहा कि हम इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं और मुख्यमंत्री से लिखित में भी ये मांग कर चुके हैं..विधानसभा में भी मुद्दा उठा चुके हैं। बावजूद इसके सरकार बेरोजगारों से फीस वसूल रही है, जो गलत है।

उन्होने कहा कि राजस्थान सरकार का बजट में प्रावधान किया गया है कि युवाओं से कोई भर्ती परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे वहां के 40 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। हम भी यह मांग प्रदेश में उठा रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा इसपर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।

उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के पास 500 करोड़ रुपए की एफडी है, जो जनता के रुपए है। यह राशि उसी व्यापमं के पास है जिसपर पेपर लीक समेत कई आरोप लगे हैं और प्रदेश कलंकित हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्होने इस बारे में फैसला लेने की घोषणा की।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker