New Parliament:नए संसद भवन को लेकर सीएम Nitish Kumar का बड़ा बयान

new parliament news,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


New Parliament/नए संसद भवन को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने पूछा है कि इतिहास बदलने की जगह क्या वे इतिहास भुला देंगे.

नई दिल्ली में आज नीति आयोग की बैठक हो रही है, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया है. साथ ही कल यानी रविवार को संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर भी बयान दिया है.New Parliament

सीएम नीतीश ने शनिवार को कहा- ”नई संसद की क्या जरूरत थी? पहले की इमारत एक ऐतिहासिक थी, मैंने बार-बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे. आज नीति आयोग की बैठक और कल नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं.”

उन्होंने कहा कि पहले ही जब मुझे ये पता चला कि नया संसद भवन बन रहा है तो मुझे अच्छा नहीं लगा, उन्होंने ये सब देश की आजादी से जुड़ा इतिहास है, अगर जरूरत थी तो इसे ही विकसित करना देना चाहिए था. अलग से नया बनाने की कोई आवश्यकता नहीं थी.

नीतीश कुमार ने कहा- ”पुराना इतिहात बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें (BJP) इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं. आखिरकार नया (नया संसद भवन) बनाने की ज़रूरत क्या थी. आजकल जो शासन में है वह सारा इतिहास बदल देंगे.” उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदल देंगे.New Parliament

Diya Aur Baati Hum की संध्या बिंदनी हो गई है पहले से ज्यादा ग्लैमरस, नई तस्वीरों ने मचाया तहलका
READ

नई दिल्ली में आज हो रही नीति आयोग की बैठक को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा ”आज मेरे जाने का कोई तुक नहीं था, कल वाला तो बिल्कुल बेकार है. नया भवन बनाने की आवश्यकता नहीं थी ये लोग सारा इतिहास बदल रहे हैं.” वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में हमलोग बहुत काम कर रहे हैं.