मेरा बिलासपुर

निजात अभियान और पुलिस को बड़ी सफलता..भारी मात्रा में गांजा बरामद..नगद जब्त..एनडीपीएस का अपराध दर्ज

अलग अलग कार्रवाई में साढ़े किलो गांजा जब्त..हजारों रूपए बरामद

बिलासपुर—अलग अलग थाना क्षेत्र में निजात अभियान चलाए जाने के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। सरकन्डा पुलिस ने अभियान के दौरान करीब साढ़े तीन किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया है। रतनपुर पुलिस ने भी कार्रवाई कर कर करीब तीन किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। दोनो ही मामलों में 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल दाखिल कराया गया है।
साढ़े तीनो किलो गांजा..और नगद जब्त
सरकन्डा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि पुलिस कप्तान संतोष सिंह और वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर लगातार अपराधियों के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूनचा पर बहतराई स्थित नाग नागिन तलाब के पास दो व्यक्तियों को करीब साढ़े तीनो किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। इसके अलावा दोनो आरोपियों के पास से 53500 रुपए नगद  बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ (20)(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों का नाम नरेन्द्र यादव उर्फ जित्तू और संजय गढ़ेवाल है। नरेन्द्र यादव डीलवापारा थाना पथरिया मुंगेली  और संजय वर्मा मोहल्ला चकरभाठा का रहने वाला है।
           कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उप निरीक्षक दिलीप प्रभाकर प्रधान आरक्षक विनोद यादव आरक्षक अविनाश कश्यप सोनू पाल मिथलेश सोनवानी, मनीष वाल्मिक का विशेष योगदान रहा ।
दो आरोपी.तीन किलो गांजा आरोपी गिरफ्तार
       निजात अभियान के कार्रवाई में रतनपुर पुलिस टीम और एन्टी क्राईम टीम को जानकारी मिली कि ग्राम भरारी में सोनू नामक व्यक्ति साथियों के साथ गांजा बिक्री कर रहा है। संयुक्त टीम ने कार्रवाई के दौरान सोनू उर्फ गोंविदा मेहर के घर और ज्योतिष धीवर के घर की तलाशी के दौरान तीन से अधिक गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस टीम ने 1500 रूपए भी जब्त किया है। आरोपियों ने बरामद गांजा को गोबर कंडा के ढेर में छिपाकर रखा था। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कराया गया। 


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker