संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी..13 से अधिक ठिकानों पर धावा..10 से अधिक अपराध दर्ज.. लाखों रूपयों का लहान और महुआ शराब जब्त

BHASKAR MISHRA
बिलासपुर—-आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तखतपुर,कोटा और चकरभाठा क्षेत्र स्थित 13 अलग अलग स्थानों पर कोचियों के खिलाफ धावा बोला है। संयुक्त टीम की कार्रवाई में सोनबांधा, लमकेना, नगाराडीह से भारी मात्रा में शराब और लहान जब्त किया है। आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ने बताया कि आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 13 अलग अलग स्थानों में छापामार कार्रवाई के दौरान 10 लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को जेल के हवाले किया गया है।
 
                आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सरांश मित्तर के विशेष निर्देष पर आबकारी टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ तखतपुर और चकरभाठा क्षेत्र में कोचियों के खिलाफ बड़ी छापामार कार्रवाई की है। क्षेत्र के 13 अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला गया। कुल 10 से अधिक मामले दर्ज किए गए।
 
लाखों रूपयों का लहान बरामद, शराब जब्त
 
                 नीतू नोतानी ने बताया कि संयुक्त टीम ने सोनबंधा थाना तखतपुर लमकेना थाना कोटा और चकरभाठा बस्ती नागराडीह थाना चकरभाठा में छापामार कार्रवाई की । इस दौरान संयुक्त टीम ने करीब 90 हजार कीमती कुल 299 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। टीम ने इसके अलावा 20,355 किलोग्राम महुआ लहान भी जब्त किया है। जब्त लहान और तैयार होने वाली शराब की कीमत करीब 2239050 रूपए से अधिक है।
 
                    आबकारी उपायुक्त के अनुसार कुल  13 स्थानों  पर छापेमारी कार्यवाही में कुल 10 प्रकरण 34(2) 59 (क) और 3 प्रकरण 34(1)(क)(च) का कायम किया गया। 5 आरोपियों को जेल कराया गया है। 5 अन्य आरोपियों के ठिकाने से तलाशी के दौरान कच्ची शराब,लहान, सुअर रखने की झोपड़ी, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये गए टॉयलेट, आवासीय मकान, नाले  से  बरामद  किया है।
 
कहां कितना पकड़ाया
           
             छापेमार कार्यवाही में दर्ज 10 प्रकरण 34(2),59 (क),(च) के और तीन प्रकरण 34(1)(क)(च) का अपराध कायम हुआ है। चकरभाठा बस्ती क्षेत्र से अमित वर्मा के पास से 10 लीटर 180 किलोग्राम लहान, सुनील वर्मा के ठिकाने से 10 लीटर महुआ शराब और  150 किलोग्राम लहान जब्त हुआ है। सोनबांधा तखतपुर से शेखर के पास  50 लीटर कच्ची शराब और 4000 किलोग्राम लहान,अमृत 40 लीटर 1000 किलोग्राम लहान,पप्पू के घर से 20 लीटर कच्ची शराब और  1000 किलोग्राम लहान बरामद हुआ है।
 
            इसके अलावा सोनबांधा से 2 आरोपियों के पास से 90 लीटर महुआ शराब और 6000 किलोग्राम लहान जब्त हुआ है। 47 लीटर महुआ शराब  और 5700 किलोग्राम लहान लमकेना से बरामद हुआ है। नगाराडीह से 15 लीटर कच्ची शराब, 1125 किलोग्राम लहान बरामद हुआ है। महुआ लहान को  मौके पर ही नष्ट किया गया।
 
टीम की संयुक्त कार्रवाई में सहयोग
 
              पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस. के.द्विवेदी, कल्पना राठौर ,आशीष सिंह और आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय, रमेश दुबे ,जया मेहर,रेखा साहू ,भूपेंद्र जांगड़े के अलावा मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे, रामस्नेही यादव, नवनीत पांडे, आरक्षक देवदत्त जायसवाल, अनवर मेमन, तुलेश्वर राठौर ललितसिंग, जितेंद्र समेत बिलासपुर पुलिस टीम का प्रमुख योगदान रहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close