चकरभाठा पुलिस की बड़ी कामयाब़ी,सौ किलो गांजा पकड़ाया , बोलेरो भी जब़्त

Chief Editor
3 Min Read

बिलासपुर । चकरभाठा पुलिस ने सौ किलो गाँज़ा पकड़ने में क़ामयाब़ी हासिल की है। इस मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं और उनके पास से गाँजा के अलावा एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है। एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा एवं अति. पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्ग दर्शन मे जिले मे हो रहे अवैध नशीले सामान के खरीदी बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने एवं नशा के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
मुखबिर से सूचना मिली की सकरी अमसेना रोड से पेंड्रा निवासी राजकुमार सोनी एवम रवि गुप्ता नाम के व्यक्ति बोलेरो पीकप क्रमांक CG10BF6083 मे काफी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु रखकर छतौना के रास्ते बलौदा बाजार जाने वाले हैं । सूचना पर ACCU टीम बना कर पुलिस स्टाप छतौना की ओर रवाना हुआ। आर.सी.सी प्लाट ग्राम छतौना के पास सकरी अमसेना तरफ से वाहन बोलेरो पीकप क्रमांक सीजी 10 बी.एफ.6083 आते दिखी। जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार सोनी पिता बुध्धु सोनी उम्र 21 साल निवासी मसुरीखार थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही और दूसरा रवि गुप्ता पिता महेश गुप्ता उम्र 33 साल निवासी धोबहर थाना पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का होना बताये । उन्होने वाहन बोलेरो पीकप मे भेलमा को बिलासपुर बिक्री हेतु ले जाना बताया । मुखबिर की सूचना के अनुसार पूछताछ एवं वाहन की तलाशी लेने पर 6 अलग अलग बोरियो मे भरा 100 किलो कीमती 5,00,000 रुपये का रखा मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20बी एन.डी.पी.एस एक्ट का पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे ACCU प्रभारी हरविन्दर सिंह , उप. निरी. प्रसाद सिन्हा , उप. निरी. मनोज नायक, उप. निरी सागर पाठक, आर. हेमन्त सिंह , आर. अतुल सिंह एवं सउनि सुशील बंछोर , प्र.आर सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, आर. दिनेश पटेल, आर. जयंत यादव , आर.अर्जुन जांगडे, आशीष, नुरुल, सतीश की अहम भूमिका रही।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close