पुलिस को बड़ी सफलता..1 साथ 12 चोरी का खुलासा.8 आरोपी गिरफ्तार ..लाखों का जेवर जब्त..नगद बरामद

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर— तखतपुर से बिलासपुर और कोटा में चोरी की घटना से लगातार त्रस्त पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आज एक साथ 12 चोरियों का खुलासा किया है। तखतपुर में शराब दुकान से लेकर सूने मकान और किराना दुकान में घटना में अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यद्यपि कुछ आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों के पास लाखों रूपयों के जेवर समेत सामाना और नगद भी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी बिलासपुर और बिल्हा थाना के रहने वाले है। रणनीति के तहत तखतपुर को निशाना बनाया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 लम्बित प्रकरणों के मद्देनजर आईजी रतनलाल डांगी के आदेश के बाद पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने टीम का गठन कर चोरी के मामलों को तत्काल गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। इसी क्रम में पुलिस कप्तान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव. एडीओपी कोटा रश्मित चावला, तखतपुर थानेदार पारस पटेल, सायबर सेल उपनिरीक्षक मनोज नायक समेत अन्य थाना प्रभारियों की टीम का गठन किया। खासकर तखतपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का पुलिस कप्तान ने निर्देश दिया।

                    टीम ने तखतपुर में हुई चोरियों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय आदतन बदमाशों से पूछताछ की गयी। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबीर से जानकारी मिली कि सरकंडा निवासी आदतन बदमाश इस समय दोस्तों के बीच महंगी शराब बांट रहा है। साथ कीमती शराब को औने पौने दाम पर बेच भी रहा है।

                 खबर मिलते ही सरकण्डा पुलिस संदेही धीरेन्द्र वैष्णव ऊर्फ टिंकू को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान टींकु ने तखतपुर में शराब दुकान और संकेत किराना दुकान में साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी टिंक ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना को अपने साथी छतौना चकरभाठा थाना निवासी हरि साहू, और सरकन्डा थाना निवासी रवि गंधर्व के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान मोटरसायकल का भी उपयोग किया। संकेत किराना दुकान से गैस सिलेन्डर आचार डिब्बा की चोरी किया। डिब्बा को संकेत किराना दुकान के पीछे खेत में फेंक दिया है। 

                    पुलिस को टिंकू वैष्णव ने बताया कि दोनो साथियों के साथ बिलासपुर स्थित नर्मदा नगर चौक के पास पतंजलि स्टोर और श्याम ग्रेनाइट दुकान में चोरी को अंजाम दिया है।  इसके अलावा मस्तूरी में किराना दुकान और देवरीखुर्द तोरवा थाना क्षेत्र में सूने मकान को निशाना बनाया है। इसी तरह चकरभाठा थाना स्थित किराना दुकान में चोरी को अंजाम दिया है।

                     पुलिस खुलासे में बताया गया कि टीम ने तखतपुर के बेलपान में स्कूल से 14 नग पंखा और केबल तार चोरों को भी पकड़ा गया है। चोरी के जुर्म में टिकरीपारा निवासी अमित सिंह से पूछताछ की गयी। आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना को दो महीने पहले साथी पीताम्बर रजक के साथ अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी के कुछ पंखों को बरामद किया है।

                   इसके अलावा पुलिस टीम ने तखतपुर चुलहट निवासी रामखिलावन धुरी समेत चोरी के आरोप में टीकाराम यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने करीब 8 महीने पहले बरेला स्थित एक बर्फ फैक्ट्री को निशाना बनाया था। आरोपियों ने दो मोटर पम्प, एक गैस रिपलिंग मशीन की चोरी करना बताया। आरोपियों की जानकारी पर सामान को पैरावट से बरामद किया गया है।

                    पुलिस ने जरौंधा में चोरी के एक मामले में आरोक पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दुकान से गुटखा. सिगरेट ,मसाला की चोरी की है। सामान को बेच भी दिया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास कुल पांच चोरी की मोटरसायकल को भी जब्त किया है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम

 1, टिंकु ऊर्फ धीरेन्द्र वैष्णव…निवासी सरकण्डा,2,हरि साहू निवासी छतौना थाना तखपुर 3,रवि गंधर्व निवासी राजकिशोर नगर,4, रामखिलावन धुरी निवासी चुलहट तखतपुर,5,अमित ठाकुर निवासी टिकरीपारा तखतपुर,6. आलोक पाण्डेय निवासी राजकिशोर नगर, 7, सुधराम निवासी चोंचरा चौकी बेलगहना, 8. रिव श्रीवास निवासी कोंचरा चौकी बेलगहना।

                            पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को आईपीसी की धारा 41.-4 और 379 के तहत अपराध किया गया है।

close