बिलासपुर की धमाकेदार जीत..भिलाई की पारी और 112 रनों से हार..सेमीफाइनल पहुंची टीम

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—रायपुर स्थित आरडीसीए मैदान में बिलासपुर और भिलाई टीम के बीच अंडर-16 इंटर डिस्टिक एलीट ग्रुप का मैच खेला गया। बिलासपुर की टीम ने भिलाई की टीम को पारी और 112 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर लिया है। जीत के साथ बिलासपुर की टीम ने बोनस अंक के साथ 7 अंक हासिल किया है।
 
                 रायपुर स्थित आरडीसीए मैदान में बिलासपुर और भिलाई टीम के बीच अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच खेला गया। क्रिकेट संघ बिलासपुर सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया भिलाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 77 रन बनाए। भिलाई के रनों के जवाब में बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 299 रन बनाए। इस तरह बिलासपुर को पहली पारी में 222 रनों की बढ़त मिली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भिलाई ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाए थे। तीसरे दिन यानि 8 अप्रैल को 91 रनों से आगे खेलते हुए मात्र 19 रन ही जोड़ पाए और 41.5 ओवर में पूरी टीम 110 रन बनाकर आल आउट हो गयी। भिलाई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नीलेश कुशवाहा और शुभम सिंह ने  5-5 रन बनाए।
 
                   बिलासपुर की तरफ से देवेश यादव ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। आदित्य श्रीवास्तव और चौधरी मोहम्मद दानिश उज्जामान ने एक एक विकेट चटकाए। इस तरह बिलासपुर की टीम ने भिलाई को पारी और 112 रनो से हराया। और बोनस अंक के साथ 7 अंक हासिल किया। साथ ही दोनो मैचों को मिलाकर बिलासपुर के अब 13 अंक हो गए हैं। इसी के साथ  टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना लिया है। 
 
         बिलासपुर का तीसरा लीग  मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में कोरबा के साथ 10 अप्रैल को होगा। 
 
               बिलासपूर अंडर 16 टीम की शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल अनुराग बाजपई, देवेंद्र सिंह,  सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री,  रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह,  राजेश शुक्ला, कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, टीम के कोच फिरोज़ अली, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव इन सभी ने खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close