IPL सट्टेबाजों पर ताबड़तोड़़ कार्रवाई.. लाखों की सट्टापट्टी,दो लाख नगद समेत सामान बरामद..तीन आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ईमलीपारा में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सामान समेत आनलाइन सट्टा खिलाते तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लाखों की सट्टा पट्टी, दो लाख बाइस हजार नगद और चार मोबाइल को जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      पत्रकारों को एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि मुखबीर से जानकारी मिली कि बीती रात कुछ लोग ईमलीपारा में आईपीएल मैच पर आन लाइन सट्टा खिला रहे है। थानेदार शनिप रात्रे की अगुवाई में सिविल लाइन पुलिस ने 20-21 की दरमियानी रात ईमलीपारा मुस्लिम सराय के पास दबिश दी।

                   मौके पर तीन आरोपियों को आनलाइन दिल्ली डेयर डेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाव के बीच खेले जा रहे मैच पर सट्टा लगाते पाया गया। पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने चार मोबाइल 2 लाख 22  हजार नगद और लाखों सट्टा पट्टी को बरामद किया।

                             पकड़े गए तीनों आरोपियों में पीताम्बर सोनी पिता नत्थूलाल सोनी निवासी गोंडपारा का रहने वाला है। पीताम्बर के पास से 82 हजार रूपए बरामद हुए। दूसरा आरोपी राकेश देवांगन पिता स्वर्गीय रघुनन्दन देवांगन निवासी देवांगन मोहल्ला  के पास 17  हजार रूपए मिले। जबकि तीसरे आरोपी मनोज कृपलानी निवासी तोरवा बस्ती के पास पुलिस को 23 हजार मिले है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

close