बिहार : अपना प्यार पाने के लिए मां ने कर दी मासूम बेटी की हत्या
मुजफ्फरपुर (बिहार), 26 अगस्त (आईएएनएस)। कहा जाता है कि मां की आंचल में कोई भी बच्चा खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन जब वही मां अपने किसी बच्चे की हत्या कर दे तो उसे क्या कहेंगे। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया है जहां एक मां ने ही अपनी मासूम की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में 24 अगस्त को एक बंद सूटकेस से बच्ची का शव बरामद किया गया था। मृतक बच्ची की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग निवासी मनोज कुमार की तीन वर्षीय बेटी मिस्टी के रूप में हुई। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस मामले में मृतका के पिता ने मिठनपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी एवं मानवीय रूप से विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान को आगे बढ़ाया। जांच में आये तथ्यों के आधार पर बच्ची की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।
मुजफ्फरपुर के नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित ने सोमवार को बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि आरोपी का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। युवक बच्ची के साथ महिला को अपनाने के लिए तैयार नहीं था। इन्हीं कारणों से आरोपी ने 23 अगस्त को अपनी ही बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शव को सूटकेस में बंद कर साक्ष्य को मिटाने की खातिर छत से घर के पीछे फेंक दिया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने धारावाहिक ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर इस प्रकार की हत्या की योजना बनाई थी।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे