बिलासा देवी एयरपोर्ट और स्मार्ट सिटी सड़क का नामकरण पद्मश्री श्याम लाल चतुर्वेदी के नाम करने पर बिलासा कला मंच ने माना मुख्यमंत्री का आभार

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । बिलासा कला मंच ने बिलासपुर एयरपोर्ट का नामकरण बिलासा देवी के नाम पर करने और स्मार्ट सिटी सड़क का नामकरण पद्मश्री श्यामलाल चतुर्वेदी के नाम पर करने की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉ. सोमनाथ यादव ने एक बयान में कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल सार्वजनिक सभा में बिलासपुर जिले में स्थित चकरभाठा एयरपोर्ट को अब  वीरांगना बिलासा देवी एयरपोर्ट के नाम से और वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री श्याम लाल चतुर्वेदी के नाम पर स्मार्ट सिटी सड़क का नामकरण करने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित संस्था बिलासा कला मंच ने अनेक अवसरों पर और शासन को पत्र लिखकर एयरपोर्ट का नाम बिलासा देवी के नाम पर करने का मांग किया था।मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने कहा कि बिलासपुर शहर वीरांगना बिलासा देवी केंवटिन ने बसाया था।बिलासा कला मंच लोक संस्कृति, लोक साहित्य,पर्यावरण के क्षेत्रों में विगत 32 वर्षों से काम कर रही है।बिलासा कला मंच और उसके संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव के पुरजोर मांगों पर आखिरकार प्रदेश सरकार के मुखिया ने यह चिरपरिचित मांग पूरी की। इसी प्रकार वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री श्याम लाल चतुर्वेदी जी की प्रतिमा का अनावरण व स्मार्ट सिटी सड़क का नामकरण करने पर  समस्त साहित्यकारों ने मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। 

close