Bilaspur:कलेक्टर डॉ अलंग ने ली बैठक,मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का दिया निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।नवनियुक्त कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अगले वर्ष होने वाले लोक सभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराये जा रहे फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् बिलासपुर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए चरणबद्ध कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत् 26 दिसंबर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इसके बाद 26 दिसंबर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक दावा या आपत्ति प्राप्त की जायेगी।

प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जायेगा। इसके बाद 18 फरवरी से पहले डाटा बेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जायेगी, संशोधन एवं नये नाम जोड़ने के बाद 22 फरवरी 2019 को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।

बैठक में कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण, बीएलओ प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बीएलओ की नियुक्ति एक हफ्ते भीतर करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी करने कहा। मास्टर ट्रेनर्स और बीएलओ की गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर उईके, सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्दकी, नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चैबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close