Bilaspur:कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय 1123 मत से आगे,चौथे राउंड में पिछड़ गए मंत्री अमर अग्रवाल,मस्तूरी में बांधी की लहरिया पर बढ़त

Shri Mi
1 Min Read

Polling Officer Dead, Evm, Madhya Pradesh Election 2018 Exit Poll, Madhya Pradesh Election 2018, Madhya Pradesh Election, Congress, Bjp, Polling Booth List Of Mp, Cm Candidates Of Congress In Mp 2018, Madhya Pradesh Me Kitne Jile Hain,बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा के चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे 1123 मत से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रदेश सरकार के निकाय मंत्री अमर अग्रवाल से आगे चल रहे हैं। चौथे राउंड में अमर अग्रवाल को 3949 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे को 4205 मत हासिल हुए हैं।चारों राउंड की गणना के बाद अमर अग्रवाल को 14966 मत और शैलेश पांडे को 16089 मत हासिल हुए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोटा में भी छठे दौर का गनना पूरी हो चुकी है।आशीष साहू को 1689 विभोर सिंह को पहली बार बढ़त मिली है।2021 मत पाकर जबकि रेणु जोगी को 1978 मत मिले हैं।बावजूद इसके राउंड के कुल टोटल में रेणु जोगी को मिली हुई है।

मस्तूरी में चौथे राउंड की गणना के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कृष्णमूर्ति बांधी 11593 मत पाकर कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया से आगे चल रहे हैं।4 राउंड की गणना में दिलीप लहरिया को 11240 मत मिले हैं।खासकर चौथे राउंड में कृष्णमूर्ति बांधी को 8725 और रिया को 8677 मत हासिल हुए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close