Bilaspur:नए कलेक्टर डॉ अलंग ने किया दफ्तरों का औचक निरीक्षण,गैरहाजिर मिले कर्मचारियों को नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कलेक्टर डाॅ. संजय अलंग ने कलेक्टर कार्यालय सहित नया कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित समस्त कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी करने और उनका आज का सीएल (आकस्मिक अवकाश) दर्ज करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने सुबह साढ़े दस बजे कलेक्टोरेट के विभिन्न शाखाओं में निरीक्षण किया। नकल शाखा में संधारित पंजी का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिकार्ड रूम को देखा, नजुल शाखा में गए और दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा । कोष एवं लेखा कार्यालय का निरीक्षण किया। डायवर्सन शाखा में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। दायरा पंजी का निरीक्षण किया। राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों में आदेश हो गया है, उन्हें क्लोज किया जाये। डायवर्सन में वसूली की स्थिति की जानकारी ली।

भू-अभिलेख शाखा का निरीक्षण किया और उपस्थित कर्मचारियों से उनके दायित्वों की जानकारी ली। आरबीसी 6-4 के प्रकरण कैसे दर्ज करते हैं और रिकार्ड अपडेशन की जानकारी ली। एनआईसी एवं खाद्य विभाग के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर नये कम्पोजिट बिल्डिंग गये और निर्वाचन कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस भवन में स्थित श्रम विभाग, कोष एवं लेखा, योजना एवं सांख्यिकी, नगर तथा ग्राम निवेश, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, रेशम विभाग सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निःशक्त कर्मचारी को व्हील चेयर उपलबध कराने के निर्देश-
योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान एक निःशक्त कर्मचारी श्री गढ़ेवाल को व्हील चेयर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही द्वितीय मंजिल स्थित इस कार्यालय को निचले तल पर संचालित करने के निर्देश दिए, जिससे निःशक्त कर्मचारी को कार्यालय आने-जाने में दिक्कत न हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close