Bilaspur:नवरात्रि के पहले दिन स्वीप-दीप जलाकर मतदान के प्रति लिया संकल्प

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्मृति वन में स्वीप-दीप कार्यक्रम का आयोजन किया । जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप-दीप कार्यक्रम में दीपों के द्वारा शत-प्रतिशत बिलासपुर लिखकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश दिया गया। नवरात्रि के पहले दिन इस कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। सभी ने दीप जलाकर स्वीप-दीप कार्यक्रम को सफल बनाया और मतदान के प्रति संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री टी सी महावर ने कहा कि इन दीपों से निश्चित ही लोकतंत्र के महाउत्सव में प्रकाश फैलेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शत-प्रतिशत मतदान ही लोकतंत्र के महाउत्सव में नई रोशनी लेकर आयेगा। जितनी बड़ी संख्या में यहां महिलाएं आयीं है उससे पूरा विश्वास है कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान जरूर होगा।

कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि नवरात्रि में मातृशक्ति की उपासना होती है और आज महिलाओं ने स्वीप-दीप कार्यक्रम में जिस तरह से सहभागिता जताई है उससे जरूर मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। नवरात्रि से त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है जो होली तक चलती है। नवरात्रि के पहले दिन ही महिलाओं द्वारा स्वीप-दीप कार्यक्रम में शामिल होना बताता है कि महिलाएं मतदान के प्रति बहुत जागरूक हैं।

इस अवसर पर सभी ने मतदाता शपथ भी ली और आगामी निर्वाचन में मतदान के प्रति संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ  फरीहा आलम सिद्दिकी, नगर निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे, एसडीएम देवेंद्र पटेल, ओम पांडेय एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close