Bilaspur-सिम्स में फिर लगी शार्ट सर्किट से आग,सभी मरीज सुरक्षित

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान(सिम्स) अस्पताल में शनिवार सुबह अस्पताल के 2nd फ्लोर में अचानक स्पार्किंग होने लगी।जिससे अहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए पूरे अस्पताल की बिजली बंद कर दी गई जिसकी वजह से मरीजों को भी गर्मी में हलाकान होना पड़ा।यह घटना करीब नौ बजे के करीब हुई।घटना की पुष्टि करते हुए प्रबंधन  ने बताया अस्पताल में स्पार्किंग के कारण 5 मिनट तक चिंगारी निकली थी जिसे बिजली कर्मचारियों द्वारा ठीक कर दिया गया है। सभी,मरीज सुरक्षित हैं अहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

गौरतलब है कि इसके पहले 22 जनवरी को भी रेडियोलॉजी विभाग के इलेक्ट्रॉनिक रूम में अचानक आग लग गई थी। कुछ तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और काला धुंआ नियो-नेटल केयर युनिट (गहन नवजात चिकित्‍सा ईकाई) में पहुंच गया जहां 22 शिशु भर्ती थे।नवजात  बच्चो को बाहर निकालने के बाद जिला अस्पताल तथा प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढे-जब अचानक बीइओ आफिस पहुंची कलेक्टर,प्रिंसिपल को दिया कारण बताओ नोटिस,एक साल से ज्यादा समय से गैरहाज़िर शिक्षकों की होगी सेवा समाप्त

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close