Bilaspur-एमआईसी का फैसला:पं. श्याम लाल चतुर्वेदी के नाम पर होगी ये सड़क

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नगर प्रवास के दौरान सत्यम चौक को शहीद विनोद चौक के नाम पर रखने और उनकी मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की गई थी, जिसे एमआईसी ने हरी झंडी दे दी है। इसी तरह मिट्टी तेल गली स्मार्ट सड़क का नाम स्वर्गीय पं. श्यामलाल चतुर्वेदी करने और उनकी प्रतिमा स्थापित करने का एमआईसी में निर्णय लिया गया।सोमवार की शाम 4 बजे से निगम सभागार में महापौर किशोर राय की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक हुई। बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भागीरथी नलजल योजना अंतर्गत 28 आवेदन प्राप्त हुए थे। योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क नल कनेक्शन देने के लिए एमआईसी में रखा गया, जिसे एमआईसी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया गया।

इसी तरह मंगला स्थित एनजी डेवलपर्स के कालोनी को सड़क व उद्यान की भूमि सहित अधिग्रहित करने का निर्णय लिया गया। मेसर्स आकृति कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्मित जी-3 वीआर प्लाजा सड़क व गार्डन की भूमि सहित अधिग्रहित करने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सत्यम चौक का नाम शहीद विनोद चौबे करने और उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की गई थी। इस पर निगम प्रशासन द्वारा एमआईसी में एजेंडा ला गया, जिससे सर्वसम्मति से पास किया गया। इसी तरह श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं पार्षद अंजनी  लक्ष्मी नारायण कश्यप ने निगम प्रशासन को पत्र भेजकर मिट्टी तेल गली का नाम स्वर्गीय पं. श्यामलाल चतुर्वेदी करने की मांग थी, मांग पर कार्रवाई करते हुए एजेंडा एमआईसी में लाया गया, जिसपर भी सर्वसम्मति से साकारात्मक निर्णय लिया गया।

एमआईसी में तय एजेंडा के संबंध में निगम कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे मार्गदर्शन दिया। बैठक में एमआईसी सदस्य रमेश जायसवाल, उमेशचंद्र कुमार, बबलू पमनानी, अंजनी कश्यप सहित सभी सदस्य एवं निगम के अधिकारी व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close