Bilaspur को हवाई सुविधा से जोड़ने की मांग केंद्र सरकार के सामने रखेंगे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते , प्रतिनिधिमंडल को दिलाया भरोसा

Shri Mi

बिलासपुर।शुक्रवार सुबह 9 बजे हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल ने एसईसीएल गेस्ट हाउस में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाकात की और बिलासपुर मे हवाई सेवा को लेकर ज्ञापन दिया। कुलस्ते ने बिलासपुर के साथ अपनी रेल्वे जोन के आंदोलन के साथ को याद करते हुये कहा कि वे बिलासपुर की इस मांग के पूरी तरह साथ हैंे और वे नागरिक उडडयन मंत्री के समक्ष इसे रखेगे और दिल्ली में हर स्तर पर सहयोग करेगे।मुलाकात के समय बिलासपुर के सांसद अरूण साव, महापौर रामशरण यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत मौजूद थे। समिति के प्रतिनिधिमण्डल में संत कुमार नेताम,सुशांत शुक्ला,मनोज श्रीवास ,राघवेन्द्र सिंह, बद्री यादव, समीर अहमद, बाबू जायसवाल और सुदीप श्रीवास्तव, दीपक कश्यप, संतोष साहू शामिल थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को दिये पत्र मे समिति ने कहा कि-बिलासपुर छत्तीसगढ का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण षहर है, यहां राज्य का हाईकोर्ट, रेल्वे का जोनल मुख्यालय, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, एसईसीएल मुख्यालय आदि प्रमख संस्थान स्थापित है। रायपुर से हवाई सुविधा का उपयोग करने वाले यात्रियों में से एक तिहाई संख्या बिलासपुर क्षेत्र की ही है। वर्तमान में रायपुर से दिल्ली ही लगभग 1200 यात्री प्रतिदिन यात्रा करते है, जिसमें से लगभग 400 बिलासपुर और आस-पास के जिलो से है अर्थात यहां से विमान सुविधा चालू होने पर वह सफल होगी। आपका सहयोग हमें पूर्व में रेल्वे जोन आंदोलन के समय मिला है, वैसा ही एक जनआंदोलन 119 दिन से बिलासपुर में हवाई सुविधा के लिए जारी है। इसलिए हम आपसे समर्थन लेने आये है।

विमानन और हवाई सुविधा केन्द्र सरकार का विषय है और आप नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार में इस्पात विभाग के राज्य मंत्री हैं। हम आपसे निवेदन करते है कि कृपया बिलासपुर से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई आदि महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा प्रारंभ करने के लिए केन्द्र सरकार उडान योजना के तहत इन सभी मार्गो को वीजीएफ (वायविलिटी गैप फण्ड) दिये जाने की पात्रता सुनिष्चित करें, जिससे की इन मार्गो पर हवाई उडानों के लिए सब्सिडी मिल सके।

गौरतलब है कि उडान 3.0 योजना में नागरिक उड्यन मंत्रालय द्वारा वीजीएफ के लिए किसी भी तरह की दूरी की सीमा निर्धारित नही की थी और सभी मार्गो पर जिनमें 1000 किलोमीटर से अधिक के मार्ग भी शामिल है, वीजीएफ फण्डिंग उपलब्ध थी। उडान 4.0 योजना में बिना किसी कारण के यह नियम बदलकर 600 किलोमीटर का कैप लगा दिया गया है। इस कारण उडान 4.0 योजना में बिलासपुर से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई मार्ग के लिए सीधी उडान का कोई प्रस्ताव नहीं आया क्योंकि उक्त सभी महानगर बिलासपुर से 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर है।

बिलासपुर एयरपोर्ट को प्राथमिकता हवाई अड्डे की श्रेणी में शामिल कर वीजीएफ फण्डिंग की सुविधा सभी मार्गो पर दिलायी जाये, जिससे की विमान संचालन करने वाली कंपनियां बिलासपुर से महानगरों तक उडान चालू करने के लिए प्रोत्साहित हो। बिलासपुर विमानतल में वर्तमान में 3सी केटेगरी के लिए आवष्यक कार्यो का निर्माण तेजी से जारी है और ये 15 मार्च तक पूर्ण हो जायेगे। इसके तुरन्त बाद डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) का दौरा करा कर 3सी केटेगरी का लायसेन्स भी केन्द्र सरकार से अपेक्षित होगा, अतः इस हेतु भ्ीा आपका सहयोग अपेक्षित है।एक बार बिलासपुर से हवाई सुविधा प्रांरभ होने पर यह अत्यन्त ही सफल हवाई अड्डा होगा और इसमें आपका योगदान भी याद रखा जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close