Bilaspur-जल श्रोत के पास ही बनेंगे गोठान , CEO ने गौरेला – मरवाही का किया निरीक्षण

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही जनपद पंचायतों में प्रस्तावित गोठान निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। श्री अग्रवाल ने गौरला के कोरजा, पेण्ड्रा के अडभार और मरवाही के धोबर ग्राम में प्रस्तावित गोठान निर्माण स्थल को जाकर देखा।सीईओ ने निर्देश दिये कि गोठान का चयन इस प्रकार किया जाय कि गांव की बसाहट और जल स्त्रोत गोठान के समीप हो।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रितेश अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान गोठान स्थल के आसपास जलस्त्रोतों जैसे नदी, तालाब आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने गोठान के संबंध में वहां मौजूद पारम्परिक चरवाहों एवं ग्रामीणजनों से भी बात की। श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों को नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, जनपद सीईओ आर.ई.एस. के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close