Bilaspur-निगमायुक्त ने कहा-दिसंबर तक करें अमृत मिशन का काम पूरा,चांटीडीह में बनेगी पानी टँकी

Shri Mi
6 Min Read
बिलासपुर।निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने बुधवार को अमृत मिशन योजना के तहत बिछ रहे पाइप लाइन विस्तार कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान शहर के व्यापार विहार से निरीक्षण शुरू होकर अंतिम छोर खूंटाघाट तक करीब 45 किलोमीटर तक चला। निरीक्षण के दौरान पाइप लाइन बिछाने में आ रही अतिक्रमण संबंधित सभी तरह की दिक्कतों पर कार्रवाई करने तहसीलदार व नजूल अधिकारी से कमिश्नर ने चर्चा भी की। CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन विस्तार करने का कार्य चल रहा है। इसमें खूंटाघाट बांध से पानी लाकर शहर के सभी घरों में पर्याप्त पानी की सप्लाई की जाएगी। शहर में भी पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।
इसके अलावा अमृत मिशन के तहत चल रहे सभी कार्यों का कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने जायजा लिया। इस दौरान सबसे पहले व्यापार विहार एफसीआई गोदाम पहुंचे। यहां सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए एक्सीवेटर से खुदाई के काम चल रहे थे। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कंपनी व निगम के अधिकारियों से योजना के तहत तकनीकी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने टीम बढ़ाने और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने सुरक्षा के पर्याप्त उपाए करने के साथ पर्याप्त बेरिकेट्स लगाने और कार्य के दौरान रेडियम वाला बोर्ड लगाने की बात कही।
इसके बाद वे अशोक नगर पहुंचे। यहां पानी टंकी से पानी सप्लाई के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्य को बेहतर करने के निर्देश दिए। यहां से बिरकोना स्थित निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पानी टंकी की क्षमता, ट्रीटमेंट की तकनीक, सिंटैंक की जानकारी ली।
जहां दिक्कतें नहीं वहां तेजी से करें काम
बिरकोना से खूंटाघाट बांध तक 10 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार का काम हो चुका है। इसी तरह 16.5 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तार का काम और होना है। इसपर कमिश्नर श्री पाण्डेय जहां अतिक्रमण की समस्या है वहां को छोड़कर बाकी मैदानी क्षेत्रों में तेजी से काम करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि रूट पर ऐसे कई जगह है, जहां पर कोई गांव व अतिक्रमण नहीं है ऐसे जगहों में लक्ष्य के तहत कार्य करने निर्देशित किया गया।
सिंटैक का हो जल्द टेंडर
खूंटाघाट नहर के पास सिंटैक वाल लगाकर मेन पाइप लाइन में पानी का सप्लाई होगा, जो बिरकोना स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचेगा। यहां पानी को पीने योग्य स्वच्छ बनाकर शहर के सभी घरों में सप्लाई की जाएगी। सिंटैक वाल का काम सिंचाई विभाग को करना है। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर सिंटैक वाल का टेंडर जल्द लगाने के निर्देश दिए गए।
अमृत मिशन महत्वपूर्ण योजना दिक्कतों को करें दूर
निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण की परेशानी को छोड़कर खाली जगहों में कार्य करने में ज्यादा ध्यान देने की बात कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर भर के लोगों को पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए यह योजना लाई गई। इससे भूजल स्त्रोत की निर्भरता खत्म होगी, जिससे शहर का जल स्तर घटने की समस्या कम होगी। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कहा कि महत्वपूर्ण योजना के कार्य में आ रही सभी तरह की दिक्कतों में निगम प्रशासन कार्य करने वाली कंपनी के साथ है, लेकिन उन्हें भी तय किए गए लक्ष्य के अनुसार कार्य में तेजी दिखानी होगी। इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों से योजना के कार्यों को लेकर किसी भी तरह की दिक्कतों को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही।
22 टंकियों से होगी पानी की सप्लाई
 अमृत मिशन के तहत शहर भर में 22 पानी टंकियों से स्वच्छ पानी की सप्लाई होगी। इसमें पूर्व के 18 पानी टंकी सहित चांटीडीह, पटवारी ट्रेनिंग सेंटर, तोरवा व तारबाहर में चार नई टंकियों का निर्माण होगा।
बिरकोना स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 1100 एमएमडाया और 600 एमएमडाया पाइप लाइन से पानी टंकियों में पानी की सप्लाई होगी, जिससे 600 एमएमडाया पाइप लाइन से नदी के इसपार यानी सरकंडा क्षेत्र और 1100 एमएमडाया पाइप लाइन से नदी के उसपास यानी बाकी शहर के पानी टंकियों में सप्लाई होगी।
चांटीडीह में होगा पानी टंकी का निर्माण
चांटीडीह में अमृत मिशन योजना के तहत एक पानी टंकी निर्माण की प्रस्तावित है, लेकिन मोहल्लेवासियों द्वारा मेला क्षेत्र होने के कारण इसका विरोध किया जा रहा है। इसपर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने मोहल्लेवासियों को जागरूक करने और जल्द से जल्द मामले को निबटाते हुए पानी टंकी निर्माण शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close