Bilaspur-निगम की नई MIC बनी,11 सदस्यों के नाम तय,संख्या बढ़ाने की मांग, देखे सूची

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।नगर निगम में शनिवार को मेयर इन काउंसिल एमआईसी का गठन किया गया। इसमें पहली बार पार्षद बने विजय केशरवानी और संध्या तिवारी और पुराने पार्षदों समेत 11 पार्षदों को शामिल किया गया है। एमआईसी गठन से कई पार्षदों को मायूस भी होना पड़ा।नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद 4 जनवरी को कलेक्टर ने पहला सम्मेलन बुलाया था।इसमें सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। साथ ही मेयर और सभापति का चुनाव भी इसी दिन हुआ था। इसमें कांग्रेस के रामशरण यादव मेयर और शेख नसीरुद्दीन निर्विरोध सभापति चुने गए थे।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके 1 सप्ताह के भीतर एमआईसी गठन करने का प्रावधान था।इसके तहत सातवें दिन शनिवार 11 जनवरी को एमआईसी का गठन कर लिया गया। एमआईसी में राजेश शुक्ला, विजय केशरवानी, संध्या तिवारी, सुनीता नामदेव गोयल, सीताराम जयसवाल, परदेसी राज ,बजरंग बंजारे, भरत कश्यप, पुष्पेंद्र साहू, अजय यादव व मनीष गढेवाल के नाम शामिल है.

पहले नगर निगम में 13 एमआईसी सदस्य थे। निगम में वार्डों की वृद्धि के बाद 3 सदस्य और बढ़ाए जाने थे। जिसके लिए कमिश्नर ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने और उनके विभागों के निर्धारण के संबंध में नगरी निकाय सेक्रेटरी को लेटर भी भेजा था।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close